Get Started

Hindi Grammar Questions for Competitive Exams

3 years ago 5.7K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का सही प्रयोग नहीं हुआ है?

(A) हमें अपना काम करने दीजिए ।

(B) तुम अपनी कक्षा में जाओ ।

(C) यह काम तुझसे नहीं होगा ।

(D) मेरे को यह रुचिकर नहीं ।

Correct Answer : D

Q :  

इनमें से किस वाक्य में क्रिया संबंधी अशुद्धि है? 

(A) वह जाना चाहता है ।

(B) मेरी प्रतीक्षा करना ।

(C) तुम क्या कर रहे हो ?

(D) उसने मुझे गाली निकाली ।

Correct Answer : D

Q :  

इनमें से कौन-सा वाक्य कर्मवाच्य में है ? 

(A) वह पत्र लिख रहा है।

(B) वह प्रतिदिन पत्र लिखता है।

(C) वह पत्र अवश्य लिखेगा।

(D) उसके द्वारा पत्र लिखा गया।

Correct Answer : D

Q :  

इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध है ।

(A) द्वंद, मिठाईयाँ, शृंखला

(B) दद्व , मिठाइयाँ, श्रृंखला

(C) द्वंद्व , मिठाईयाँ, श्रृंखला

(D) द्वंद्व , मिठाइयाँ , शृंखला

Correct Answer : D

Q :  

इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं? 

(A) व्याकरण, अनाधिकार

(B) नृसंश, विषम

(C) स्वामीभक्त, सौंदर्यता

(D) रचियता, प्रदर्शनी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है 

(A) तेरे को कितनी बार मना किया है।

(B) वह चलते-चलते खा रही है।

(C) एक खाने की थाली लगाओ।

(D) कृपया मेरी प्रार्थना स्वीकारने की कृपा करें।

Correct Answer : B

Q :  

इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द संज्ञा से बने हुए विशेषण हैं ? 

(A) दयनीय, अगला

(B) दैनिक, अड़ियल

(C) कथ्य, दैहिक

(D) मानवीय, बाहरी

Correct Answer : C

Q :  

दिए गए शब्दों के आधार पर उत्तर दीजिए – 

( i ) सुखी, ( ii ) ऊपरी, ( iii ) ज्ञानी, ( iv ) भगोड़ा 

इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द संज्ञा से बने हुए विशेषण हैं ?  


(A) ( i ) एवं ( iii )

(B) ( ii ) एवं ( iii )

(C) ( iii ) एवं ( iv )

(D) ( i ) एवं ( iv )

Correct Answer : A

Q :  

' आसन - आसन्न ' शब्द - युग्म का सही अर्थ - भेद 

(A) बैठने की विधि - निकट आया हुआ है

(B) बैठक - संकट

(C) सरल – सामने

(D) बैठने की वस्तु - सुन्न हो जाना

Correct Answer : A

Q :  

इनमें से किस विकल्प में समश्रुत शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ? 

(A) कर्म - क्रम = कार्य - सिलसिला

(B) उद्यत - उद्धत = तैयार – अक्खड़

(C) परिणाम - परिमाण = फल - सबूत

(D) गण - गण्य = समूह - गिनने के योग्य

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today