Get Started

Hindi Grammar Questions for Competitive Exams

3 years ago 5.7K Views
Q :  

निम्न शब्दों मे से तत्सम शब्द है—

(A) भिक्शा

(B) भिक्षा

(C) भीख

(D) भिक्ष

Correct Answer : B

Q :  

' रुपया-पैसा' में कौनसा समास है? 

(A) द्वंद्व

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव

(D) तत्पुरुष

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है 

(A) सुयोग

(B) विदेश

(C) अत्यधिक

(D) सुरेश

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में अशुद्ध शब्द है ।    

(A) मैथिली

(B) प्रज्वलित

(C) पैतृक

(D) मान्यनीय

Correct Answer : D

Q :  

‘संधि’ शब्द का सही विलोम है। 

(A) विग्रह

(B) ह्रास

(C) सृष्टि

(D) व्यष्टि

Correct Answer : A

Q :  

निम्न लिखित में से कौन सा शब्द है जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नहीं है । 

(A) पनिहारा

(B) पालनहारा

(C) लकड़हारा

(D) किस्मतहारा

Correct Answer : A

Q :  

'प्रति' उपसर्ग से कौन सा शब्द बना है ? 

(A) प्रयत्न

(B) प्रबल

(C) प्रत्यक्ष

(D) पराजय

Correct Answer : C

Q :  

पत्र शब्द का अनकार्थक शब्द समूह सही है । 

(A) पन्ना, पंख, मोती

(B) पानी, पत्र, सूर्य

(C) पन्ना, साँप, पवित्र

(D) पत्ता, चिट्ठी, पंख

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन-सा भिन्न है ?

(A) शैलजा

(B) पानवाला

(C) लड़ाकू

(D) चिकनाहट

Correct Answer : C

Q :  

शुद्ध विपरीतार्थी युक्त विकल्प है – 

(A) अपकर्ष -उत्कर्ष, अभिज्ञ-भिज्ञ, अनुराग-विराग

(B) सरल-कठिन, सम्मुख-विमुख, क्षम्य-अक्षम

(C) विज्ञ-सुविज्ञ, लघु-गुरु, कृत-अकृत

(D) अनिवार्य-निवार्य, एकाग्रचित-अन्यमनस्क, अनुलोम-प्रतिलोम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today