संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
(A) किलायू
(B) फ्यूजीयाम
(C) कोटोपैक्सी
(D) इनमें से कोई नहीं
वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है ?
(A) 30%
(B) 80%
(C) 78%
(D) 50%
पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?
(A) निफे
(B) SIMA
(C) सियाल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर SIMA है। इसे 'मेंटल' के नाम से भी जाना जाता है और यह पृथ्वी की तीन संकेंद्रित परतों में से दूसरी परत है, अन्य दो परतें SIAL (क्रस्ट) और NIFE (कोर) हैं। SIMA (दूसरी परत) के प्रमुख घटक तत्व मैग्नीशियम और सिलिकॉन हैं।
देशान्तरों की संख्या कितनी है ?
(A) 60
(B) 360
(C) 180
(D) 90
निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) जायरे
(B) चीन
(C) भारत
(D) ये सभी
ग्रीनविच किस देश में है ?
(A) यूं. के.
(B) हॉलैंड
(C) यू. एस. ए.
(D) भारत
Get the Examsbook Prep App Today