Get Started

Geography GK Questions and Answers

3 years ago 8.9K Views
Q :  

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?

(A) 1955

(B) 1896

(C) 1997

(D) 1884

Correct Answer : D

Q :  

स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?

(A) 110 किमी

(B) 155 किमी

(C) 200 किमी

(D) 100 किमी

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?

(A) 30.1

(B) 28.4

(C) 29.2

(D) 38.7

Correct Answer : C

Q :  

नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश में है?

(A) केरल

(B) असम

(C) मणिपुर

(D) मेघालय

Correct Answer : D

Q :  

मन्नार की खाड़ी कौन से दक्षिणी तट के साथ स्थित है

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) ओडिशा

(D) गोवा

Correct Answer : B
Explanation :

1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।

2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।

3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।


Q :  

संस्कृत में 'हिमालय' नाम का अर्थ है

(A) बर्फ का घर

(B) स्वर्ग की चोटी

(C) रॉकी पर्वत

(D) नदियों की चोटी

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today