मौसम के नक्शे में समान वायुमंडलीय दबाव वाले सभी क्षेत्रों को जोड़ने वाली रेखाओं को कहा जाता है
(A) आइसोटेर्म
(B) आइसोबाथ
(C) आइसोकाइम
(D) आइसोबार
निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है?
(A) टैगा
(B) टुन्ड्रा
(C) चपरल
(D) सवाना
पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) लौह
(B) क्रोमियम
(C) एलुमिनियम
(D) पोटैशियम
भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?
(A) 80%
(B) 75%
(C) 95%
(D) 68%
निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) स्लेट
(C) संगमरमर
(D) स्फटिक
विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ?
(A) जापान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भारत
Get the Examsbook Prep App Today