Get Started

Geography GK Questions and Answers

3 years ago 8.8K Views
Q :  

कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?

(A) 70

(B) 90

(C) 160

(D) 180

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

(A) सिंगापुर

(B) मनीला

(C) जकार्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

(A) 180º

(B) 120º

(C) 270º

(D) 90º

Correct Answer : A

Q :  

एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?

(A) 7 मिनट

(B) 0 मिनट

(C) 4 मिनट

(D) 1 मिनट

Correct Answer : C
Explanation :

किन्हीं दो लगातार देशांतरों के स्थानीय समय के बीच का अंतर 4 मिनट है। हम जानते हैं कि पृथ्वी 24 घंटों में अपनी धुरी पर एक पूरा चक्कर यानी 360 डिग्री पूरा करती है। अब 24 घंटे का मतलब है 24*60 = 1440 मिनट और अगर हम 1440 को 360 से विभाजित करें तो हमें प्रति डिग्री 4 मिनट मिलेंगे।


Q :  

भारत की स्थलीय सीमा कितनी है?

(A) 15200 किमी

(B) 7500 किमी

(C) 6000 किमी

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

दिहांग-दिबांग बायोस्फीयर रिजर्व भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) मिजोरम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) मेघालय

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today