Get Started

भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू !

Last year 3.1K Views
Q :  

निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?

(A) कोटा

(B) बाड़मेर

(C) जैसलमेर

(D) चूरु

Correct Answer : A

Q :  

जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है,उसका नाम है –

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) आन्ध्र प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है?

(A) हरदोई

(B) इटावा

(C) बदायूँ

(D) जालौन

Correct Answer : A

Q :  

अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मेघालय

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : A

Q :  

भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?

(A) 1 घंटा 30 मिनट

(B) 2 घंटा 15मिनट

(C) 2 घंटा

(D) 3 घंटा 45 मिनट

Correct Answer : C

Q :  

सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?

(A) लद्दाख

(B) विंध्याचल के साथ

(C) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में

(D) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में

Correct Answer : C
Explanation :
साल्टोरो पर्वत काराकोरम पर्वतमाला की एक उपश्रेणी है। वे दक्षिण-पूर्व काराकोरम में सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिण-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, जो ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर दो सबसे लंबे ग्लेशियरों में से एक है।



Q :  

सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची

A.असम 1. सिलवासा

B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक

C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर

D. सिक्किम 4. कवरत्ती

कूट :

(a) (B) (C)(D)

(A) 3214

(B) 3142

(C) 4132

(D) 1243

Correct Answer : B

Q :  

भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

Correct Answer : D
Explanation :
परदेसी सिनागॉग | भारत का सबसे पुराना सिनागॉग, कोच्चि | ब्रिटानिका



Q :  

भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से ______________

(A) 51/2 घंटे आगे है

(B) 41/2 घंटे पीछे है

(C) 4 घंटे आगे है

(D) 51/2 घंटे पीछे है

Correct Answer : A

Q :  

पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?

(A) पवन द्वारा अपरदन

(B) जल द्वारा अपरदन

(C) पवन द्वारा निक्षेपण

(D) जल द्वारा निक्षेपण

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर है हवा। हवा कटाव का एक कारक है जो रेत के टीलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार है।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today