82122 पूर्वी देशांतर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि
(A) यह भारतीय मानक समय का निर्धारण करता है
(B) यह भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु पर प्रभाव डालता है
(C) यह भारत को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभाजित करता है
(D) यह पूर्वी भारत में स्थानीय समय निर्धारित करने में सहायक होता है
भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) दिल्ली
(C) देहरादून
(D) चेन्नई
निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नागर हवेल
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) नगालैण्ड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
‘रायसीना पहाड़ी’ कहाँ स्थित है ?
(A) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(B) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
(C) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(D) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है।
निम्नोक्त दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(A) नाथूला
(B) जेलेप ला
(C) शिपकी ला
(D) शेराबथांगा
‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?
(A) आनंदपुर साहेब
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) दिल्ली
भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी
Get the Examsbook Prep App Today