Get Started

भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू !

Last year 3.1K Views
Q :  

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) बच्छेन्द्री पाल

(B) फ्यू डोरजी

(C) ऑन सांग सु क्यी

(D) योको ओनो

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय तटरेखा की लम्बाई लगभग कितनी है 

(A) 4900 किमी

(B) 5700 किमी

(C) 7500 किमी

(D) 8300 किमी

Correct Answer : C

Q :  

कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है ?

(A) 580 किमी

(B) 760 किमी

(C) 940 किमी

(D) 1050 किमी

Correct Answer : B
Explanation :
756.25 किलोमीटर (469.91 मील) रेलवे की कुल ट्रैक लंबाई 900 किलोमीटर (560 मील) है। महाराष्ट्र से होकर इसकी लंबाई 361 किलोमीटर (224 मील), कर्नाटक से होकर 239 किलोमीटर (149 मील) और गोवा से होकर 156.25 किलोमीटर (97.09 मील) है।



Q :  

उत्खात-भूमि स्थलाकृति कहाँ की विशिष्टता है?

(A) चंबल घाटी

(B) तटीय क्षेत्र

(C) सुंदरवन डेल्टा

(D) कच्छ की खाड़ी

Correct Answer : A

Q :  

साइलेंट वैली स्थित है :

(A) असम

(B) केरल

(C) अफ्रीका

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है?

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है?

(A) असम-इटानगर

(B) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी

(C) त्रिपुरा-अगरतला

(D) नगालैंड-शिलांग

Correct Answer : C

Q :  

देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?

(A) भूटान, बांग्लादेश और चीन

(B) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन

(C) भूटान, चीन और म्यांमार

(D) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार

Correct Answer : C

Q :  

कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?

(A) तमिलनाडु

(B) असम

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मणिपुर

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसको भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?

(A) मेंगलूर

(B) नागपट्टनम

(C) कोची

(D) नेल्लूर

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today