भारतमाला’ परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(A) राजमार्गों का निर्माण करना
(B) सभी बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना
(C) भारत की नदियों को जोड़ना
(D) सभी गाँवों को बिजली पहुँचाना
नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
निम्नलिखित नदियों में से क्षिप्रा नदी किस नदी से मिलती है?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) केन
(D) नर्मदा
निम्नलिखित में से कौन- से वाद्य यन्त्र के तार घोड़े के बाल से बने है?
(A) एकतारा
(B) चिंकारा
(C) खमक
(D) रावणहत्ता
निम्नांकित में से कौनसा युग्म मूल कर्त्तव्यों के संबंध में सही नहीं है?
(A) त्याग : स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का।
(B) विकास : वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का।
(C) परिरक्षण : भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा का।
(D) निर्माण भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का।
निम्नलिखित में से राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के संबंध में कौनसा युग्म सही नहीं है?
(A) अनुच्छेद 43 क : बयालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(B) अनुच्छेद 49 : चवालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1978
(C) अनुच्छेद 43 ख : सन्तानवे वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
(D) अनुच्छेद 45 : छियासी वाँ संशोधन अधिनियम, 2002
लन्दन में वीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए आगे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था किसने की थी ?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोहनसिंह
पुस्तक ‘आनंद मठ’में ‘वन्दे मातरम्’ किसने लिखा ?
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(C) विपिनचन्द्र पाल
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
कौन सा सुमेलित है?
आधुनिक स्थल महाजनपद कालीन शहर
(A) चारसाद - तक्षशिला
(B) सहेत-महेत - साकेत
(C) कम्पिल - कौशाम्बी
(D) राजघाट - वाराणसी
जैन धर्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए असत्य का चुनाव कीजिये :
(A) श्वेताम्बर परम्परा यह स्वीकार करती है कि एक स्त्री को उसके जीवन काल में ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।
(B) कोई भी जैन साधु चाहे कितना ही कनिष्ठ क्यों न हो, उसके उपस्थित होने पर जैन साध्वी को औपचारिक सम्मान देना बाध्यता थी।
(C) 19 वें तीर्थंकर मल्लीनाथ पुरुष थे या स्त्री , विवाद है।
(D) कल्पसूत्र के अनुसार जिस समय महावीर का निर्वाण हुआ, उस समय जैन साध्वियों की संख्या जैन साधुओं से बहुत कम थी।
Get the Examsbook Prep App Today