हर्ष के प्रशासन में 'स्थापित' नामक अधिकारी था
(A) रात्रि में घूमने वाला गुप्तचर
(B) रनिवास के कर्मचारियों का निरीक्षक
(C) आगन्तुकों को राजा की सभा में लाने वाला निरीक्षक
(D) एक न्यायाधीश
चोलयुगीन ग्राम प्रशासन के अन्तर्गत 'एरिवारियम्' थी
(A) उद्यान समिति
(B) तड़ाग समिति
(C) न्याय समिति
(D) स्वर्ण समिति
कल्हण कृत 'राजतरंगिणी' कितने ' तरंगों में विभक्त है?
(A) 10
(B) 08
(C) 06
(D) 16
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
सूची- I सूची - II
(A) आर्यभट्ट -आर्यभट्टीयम्
(B) वराहमिहिर - बृहत्संहिता
(C) भास्कर -सिद्धान्त शिरोमणि
(D) ब्रह्मगुप्त -पंचसिद्धान्तिका
9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही?
(A) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन
(D) 3 वर्ष, 11 माह, 16 दिन
राज्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है?
(A) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल
(D) राज्य की विधानसभा
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मण्डल में शामिल है।
(A) केवल लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(B) लोकसभा के सभी सदस्य
(C) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य
(D) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं और दिल्ली और पुदुचेरी के संघ-शासित प्रदेशों के केवल निर्वाचित सदस्य
किलिमंजारो पर्वत किस देश में अवस्थित है?
(A) तंजानिया
(B) केन्या
(C) युगांडा
(D) रवांडा
बैसाल्ट शैल एक उदाहरण है।
(A) उपपातालीय शैल
(B) बाह्य आग्नेय शैल
(C) पातालीय शैल
(D) कायांतरित शैल
मैगस्थनीज किसका राजदूत था?
(A) सिकन्दर
(B) बिन्दुसार
(C) विल्सन
(D) सेल्युकस
यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।
लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Get the Examsbook Prep App Today