भारतीय अपराध अभिलेख ब्यूरो ( नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ) के अनुसार , वर्ष 2017 में उच्चतम अपराध दर किस राज्य में थी?
(A) पटना
(B) बेंगलूर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
समुद्र की गहराई मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र कहलाता हैं
(A) फेथोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) मेनोमीटर
(D) एल्टीमीटर
निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन सा अब्दुल लतीफ खान से सम्बंधित है?
(A) सितार
(B) सारंगी
(C) तबला
(D) वीना
नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी?
(A) तापी
(B) कोसी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
किस वर्ष से गांधी जी ने पहली बार भारत में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था?
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1916
भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में एक मंत्रिपरिषद् का प्रावधान है जो कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करेगा?
(A) अनुच्छेद 74
(B) अनुच्छेद 78
(C) अनुच्छेद 79
(D) अनुच्छेद 80
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित किसी मामले पर राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँग सकता है।
(B) राष्ट्रपति द्वारा माँगे जाने पर सर्वोच्च न्यायालय उन्हें परामर्श देने हेतु बाध्य है।
(C) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये परामर्श को मानने हेतु बाध्य नहीं है।
(D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श अनुसार सरकार प्रस्तावित विधेयक में आवश्यक संशोधन कर सकती है।
एशिया की सबसे लम्बी नदी है-
(A) ह्वांग-हो
(B) यांग-ती-सी (यांगतजी)
(C) मेकांग
(D) लिना
समताप सीमा पर औसत तापमान रहता है।
(A) 43 °C
(B) – 50 °C
(C) 100 °C
(D) 0 °C
एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर तक औसत ऊर्जा का प्रवाह होता है।
(A) 15%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 20%
Get the Examsbook Prep App Today