Get Started

सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न

2 years ago 13.3K Views
Q :  

भारतीय अपराध अभिलेख ब्यूरो ( नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ) के अनुसार , वर्ष 2017 में उच्चतम अपराध दर किस राज्य में थी?

(A) पटना

(B) बेंगलूर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली

Correct Answer : D

Q :  

समुद्र की गहराई मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र कहलाता हैं

(A) फेथोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) मेनोमीटर

(D) एल्टीमीटर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन सा अब्दुल लतीफ खान से सम्बंधित है?

(A) सितार

(B) सारंगी

(C) तबला

(D) वीना

Correct Answer : B

Q :  

नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी?

(A) तापी

(B) कोसी

(C) कृष्णा

(D) गोदावरी

Correct Answer : C

Q :  

किस वर्ष से गांधी जी ने पहली बार भारत में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था?

(A) 1917

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1916

Correct Answer : A

Q :  

भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में एक मंत्रिपरिषद् का प्रावधान है जो कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करेगा?

(A) अनुच्छेद 74

(B) अनुच्छेद 78

(C) अनुच्छेद 79

(D) अनुच्छेद 80

Correct Answer : A
Explanation :
संविधान के अनुच्छेद 74(1) में प्रावधान है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधान मंत्री होगा, जो सलाह के अनुसार अपने कार्यों का प्रयोग करेगा।



Q :  

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित किसी मामले पर राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँग सकता है।

(B) राष्ट्रपति द्वारा माँगे जाने पर सर्वोच्च न्यायालय उन्हें परामर्श देने हेतु बाध्य है।

(C) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये परामर्श को मानने हेतु बाध्य नहीं है।

(D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श अनुसार सरकार प्रस्तावित विधेयक में आवश्यक संशोधन कर सकती है।

Correct Answer : B

Q :  

एशिया की सबसे लम्बी नदी है-

(A) ह्वांग-हो

(B) यांग-ती-सी (यांगतजी)

(C) मेकांग

(D) लिना

Correct Answer : B

Q :  

समताप सीमा पर औसत तापमान रहता है।

(A) 43 °C

(B) – 50 °C

(C) 100 °C

(D) 0 °C

Correct Answer : D

Q :  

एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर तक औसत ऊर्जा का प्रवाह होता है।

(A) 15%

(B) 5%

(C) 10%

(D) 20%

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today