Get Started

सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा

3 years ago 60.1K Views
Q :  

सबसे पहले फ्रांस में सन् 1952 ई में क्रेडिट फौन्सियर (Credit Foncier) की स्थापना हुई। उसे भूमि बन्धक बैंकों का जनक कहा जाता है। हमारे देश में सहकारी भूमि-बन्धक बैंक की स्थापना सबसे पहले पंजाब में कब हुई?

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1935

(D) 1940

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

सबसे पहले सेविंग्स बैंक की स्थापना हैम्बर्ग में कब हुई?

(A) 1760

(B) 1765

(C) 1770

(D) 1775

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे ?

(A) सर ओस्वोर्न ए . स्मिथ

(B) सर जेम्स बी . टेलर

(C) सर सी.डी. देशमुख

(D) सर वी.आर. राव

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? 

बैंक राष्ट्रीयकरण वर्ष 

(A) स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर -1959

(B) इलाहाबाद बैंक 1959

(C) आन्ध्रा बैंक -1980

(D) बैंक ऑफ बड़ौदा -1969

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

IMF और विश्व बैंक को ऐसी संस्थाएँ माना जाता है 

(A) जो अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहकार मजबूत बनाती है और अधिक स्थिर और समृद्ध भूमण्डलीय अर्थव्यवस्था के निर्माण में सहायता करती हैं

(B) IMF अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक सहकार को बढ़ावा देता है ।

(C) विश्व बैंक दीर्घावधि आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है और गरीबी घटाने का समर्थन करता है

(D) उपरोक्त सभी

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

प्रथम पूर्णतः भारतीय पूँजी से आरम्भ किया गया बैंक कौन - सा है ? 

(A) बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ बड़ौदा

(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

मौजूदा मानदण्डों के अनुसार निगम क्षेत्र में विलय एवं अधिग्रहण को भारतीय रिजर्व बैंक के अलावा निम्नलिखित में से किसकी अनुमति लेनी होती है ? 

( a ) सम्बद्ध राज्य के उच्च न्यायालय 

( b) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल 

( c) सम्बन्धित राज्यों के मन्त्रिमण्डल 

(A) केवल (a) और (b)

(B) केवल (b)

(C) केवल (c)

(D) केवल (a)

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

आम बजट के विषम में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है ? 

(A) इसे सर्वप्रथम उच्च सदन में प्रस्तुत किया जाता है ।

(B) इसे लोकसभा में सर्वप्रथम प्रस्तुत किया जाता है ।

(C) इसे किसी भी सदन में , जो तत्काल सत्र में हो , प्रस्तुत किया जा सकता है

(D) इसे संसद के संयुक्त अधिवेशन में प्रस्तुत किया जाता है

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन - सा कार्य भारतीय रिजर्व बैंक का नहीं है ? 

(A) आम जनता को ऋण सुविधा उपलब्ध कराना

(B) विभिन्न लेखा शीर्षों में सरकारी धन रखना

(C) देश की विदेशी मुद्रा आरक्षितियों को सेफ कस्टडी में रखना

(D) मौद्रिक और ऋण नीति तैयार करना

(E) सभी भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य हैं

Correct Answer : E

Q :  

राष्ट्रीय शेयर बाजार पर शुरू किए गए नए म्युचुअल फण्ड प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध पहला म्युचुअल फण्ड निम्नलिखित में से कौन - सा था ?

(A) UTI म्युचुअल फण्ड

(B) SBI म्युचुअल फण्ड

(C) LIC म्युचुअल फण्ड

(D) बैंक ऑफ बड़ौदा म्युचुअल फण्ड

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today