Get Started

सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा

3 years ago 60.2K Views
Q :  

किस डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ने अपने यूपीआई ऐप पर ग्राहकों को टोकनयुक्त कार्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्रणी भारतीय बैंकों के साथ करार किया है?

(A) मोबिक्विक

(B) फोन पे

(C) गूगल पे

(D) अमेज़ॅन पे

(E) पेटीएम

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण करता है ? 

(A) आर. बी. आई.

(B) सेबी

(C) वित्त मंत्रालय

(D) नीति आयोग

Correct Answer : C

Q :  

करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली

(B) महाराष्ट्र

(C) पश्चिम बंगाल

(D) आंध्र प्रदेश

(E) तमिलनाडु

Correct Answer : E

Q :  

क्रियात्मक वित्त सम्बन्धित है

(A) मौद्रिक नीति से

(B) राजकोषीय नीति से

(C) पंचवर्षीय योजना से

(D) दोनों से

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

सार्वजनिक व्यय के स्वरूप है

(A) समुददीपन व्यय

(B) क्षतिपूरक व्यय

(C) वैयक्तिक व्यय

(D) 1 और 2 दोनों

(E) ये

Correct Answer : D

Q :  

स्फीति के काल में अपनाई जाती है

(A) पम्प प्राइमिंग नीति

(B) धनात्मक क्षतिपूरक व्यय नीति

(C) नकारात्मक क्षतिपूरक व्यय नीति

(D) 2 और 3 दोनों

(E) 1 और 3 दोनों

Correct Answer : C

Q :  

The tools of fiscal policy are

(A) bank rate

(B) repo rate

(C) Reverse Repo Rate

(D) Public debt

(E) CRR rate

Correct Answer : D

Q :  

राजकोषीय नीति के उपकरण नहीं है,

(A) सार्वजनिक व्यय

(B) बैक दर

(C) SLR

(D) सार्वजनिक ऋण

(E) 2 and 3

Correct Answer : E

Q :  

स्फीतिकारी दबावों पर नियन्त्रण हेतु कारगर उपाय है

(A) काराधान में वृद्धि

(B) सरकारी व्यय में कमी

(C) सार्वजनिक प्राणों में वृद्धि

(D) रेपो दर में वृद्धि

(E) ये सभी

Correct Answer : E

Q :  

कौन-सी विधि गुणात्मक नियन्त्रण के अन्तर्गत आती है?

(A) खुले बाजार की क्रियाएँ

(B) प्रत्यक्ष कार्यवाही

(C) प्रचार

(D) नैतिक अनुनयन

(E) 2,3 और4

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today