Get Started

सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा

3 years ago 60.2K Views

सामान्य जागरूकता 2021-22 आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी विषय है। ये प्रश्न बैंक परीक्षाओं में फिर से पूछे जा सकते हैं। इसलिए, आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए इन सामान्य जागरूकता प्रश्नों को तैयार करना चाहिए।

सामान्य जागरूकता

यहां मैं सामान्य जागरूकता के 100 प्रश्न साझा कर रहा हूं। ये प्रश्न भारत और विश्व के बारे में वर्तमान जानकारी से संबंधित हैं। अधिक अभ्यास के लिए, आप बैंक परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता पर जा सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा   

  Q :  

विश्व बैंक की निम्न में से किस शाखा का गठन वर्ष 1992 में त्वरित वित्तीय कार्रवाई और नवनिर्माण की गतिविधियों के लिए किया गया था ? 

(A) IFC

(B) IDF

(C) MIGA

(D) ICSID

(E) None of these

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन - सा देश अमेरिका का सबसे बड़ा कर्जदाता देश है ? 

(A) ब्रिटेन

(B) जापान

(C) चीन

(D) ब्राजील

(E) भारत

Correct Answer : C

Q :  

बैंकिंग विश्व में जब बैंक द्वारा किसी व्यक्ति या संगठन को दिया गया ऋण , उधारकर्ता द्वारा जानबूझकर या अन्य किसी कारण से नहीं लौटाया जाता है तो उसे कहते हैं । 

( A ) मानक आस्ति 

( B ) अनजंक आस्ति 

( C ) ओवरड्राफ्ट 


(A) केवल ( A )

(B) केवल ( B )

(C) केवल ( C )

(D) केवल ( A ) और ( B ) दोनों

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

सामान्यतः बैंक को निम्नलिखित में से सम्बन्धित मसलों __________से निपटना नहीं पड़ता है ।

(A) भुगतान एवं निपटान प्रणाली

(B) लेनदारों के संविदात्मक अधिकार

(C) बौद्धिक सम्पदा अधिकार

(D) दिवालिएपन के मामले

(E) बैंकिंग वित्तीय क्षेत्रों में सक्रिय विनियामकों के बीच समन्वय

Correct Answer : C

Q :  

भारत में मुद्रास्फीति निम्नलिखित में से किस सूचकांक पर मापी जाती है ? 

(A) निर्वाह व्यय सूचकांक ( COLI )

(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( CPI )

(C) सकल देशी उत्पाद

(D) थोक मूल्य सूचकांक ( WPI )

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस एजेंसी / निकाय ने सभी विदेशी फण्डों को भारत में कोई निवेश करने से पहले , स्वयं को बतौर विदेशी संस्थागत निवेशक ( Flls ) रजिस्टर करने के लिए कहा है ? 

(A) RBI

(B) SEBI

(C) IBA

(D) कम्पनी रजिस्ट्रार

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए बीमा योजना आरम्भ की थी । इस योजना का नाम निम्नलिखित में से कौन - सा है ? 

(A) NAIS

(B) RIDF

(C) AICIL

(D) CACP

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित वित्तीय क्षेत्र मूल्यांकन समिति (CFSA ) ने निम्नलिखित में से भारत में विद्यमान किस कानून में भी कुछ सुधारों की सिफारिश की है ? 

(A) कराधान कानून

(B) वाणिज्यिक कानून

(C) बैंककारी विनियमन कानून

(D) सम्पत्ति कानून

(E) उपरोक्त सभी

Correct Answer : C

Q :  

नकदी और नकदी जैसे अन्य विपणन योग्य लिखते जो क्रय और निवेश के लिए उपयोगी होती हैं , उनकी उपलब्धता को सामान्यतः कहते हैं । 

(A) कैश क्रंच

(B) चलनिधि

(C) साख

(D) विपणन योग्यता

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

किस आयोग ने भारत में 1926 ई . में प्रचलित मौद्रिक एवं साख प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए एक केन्द्रीय बैंक की स्थापना करने का सुझाव दिया ? 

(A) बटलर आयोग

(B) साईमन आयोग

(C) हिल्टन यंग आयोग

(D) जोनाथन आयोग

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today