Get Started

राजस्थान की अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न

2 years ago 6.5K Views
Q :  

सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कृषि किस जिले में की जाती है 

(A) बाड़मेर

(B) राजसमंद

(C) गंगानगर

(D) चित्तौड़गढ़

Correct Answer : A
Explanation :
राजस्थान राज्य तीन कृषि जलवायु क्षेत्रों में आता है। जोन-V-ट्रांस-गंगेटिक मैदानी क्षेत्र, जोन-VIII-मध्य पठार और पहाड़ी क्षेत्र और जोन-XIV-पश्चिमी शुष्क क्षेत्र।



Q :  

राजस्थान में सर्वाधिक उद्योग का संचालन किस जिले में है-

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : B
Explanation :
जिला उद्योग केंद्र: यह राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। राजस्थान में 36 जिले कार्यरत हैं। 8 उद्योग उप-जिला केंद्र हैं। यह विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की जरूरतों को पूरा करता है। ये केंद्र हथकरघा, कपड़ा, हस्तशिल्प, विपणन और उनके विकास से जुड़े अन्य कार्यों के विकास के लिए काम करते हैं। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक संभाव्यता सर्वेक्षण का प्रकाशन किया गया। इसका मुख्यालय जयपुर में है.



Q :  

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार ( प्राथमिक जनगणना सार अंतिम आँकड़े ) राजस्थान की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या है?

(A) 77.2 - 22.7

(B) 71.4 - 25.9

(C) 73.1 - 29.6

(D) 75.1 - 24.9

Correct Answer : D

Q :  

राज्य में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए है?

(A) 25

(B) 4

(C) 14

(D) 10

Correct Answer : B

Q :  

राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है? 

(A) रीको

(B) राजफैड

(C) राजसीको

(D) आर.एफ.सी.

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम है। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम लिमिटेड, जिसे रीको के नाम से जाना जाता है, राजस्थान सरकार की एक प्रमुख एजेंसी है। जिसने राजस्थान के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1980 में RSIMDC RIICO और RSMDC में विभाजित हो गया।



Q :  

वर्तमान में महिला शिक्षण विहार कार्यक्रम राज्य के किस जिले में संचालित है ? 

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) जैसलमेर

(D) झालावाड़

Correct Answer : D
Explanation :
वर्तमान में यह शिक्षण विहार कार्यक्रम झालावाड़ जिले में संचालित है। वर्ष 2018 2019 मेंं 98 महिलाओं का पंजीकरण किया गया तथा 24 लाख 85 हजार खर्च किए गए।



Q :  

राज्य में कुल कितने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच कार्यरत हैं ? 

(A) 34

(B) 32

(C) 37

(D) 41

Correct Answer : C

Q :  

दिसम्बर , 2020 तक राज्य में कितने मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं ? 

(A) 21836 मेगावॉट

(B) 6,002 मेगावॉट

(C) 4,002 मेगावॉट

(D) 4,800 मेगावॉट

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर 21836 मेगावाट है। दिसंबर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित बिजली क्षमता 21,835.90 मेगावाट (लगभग 21.8 गीगावॉट) है। अतः, विकल्प 4 सही है।



Q :  

G.S.T दरों के निर्धारण के उद्देश्य से सेवाओं के वर्गीकरण हेतु किस कोड का प्रयोग किया जाता हैं ?

(A) QR कोड

(B) GSTN कोड

(C) NAFA कोड

(D) S.A.C कोड

Correct Answer : D

Q :  

वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहा है ? 

(A) 3.16 %

(B) 3.77%

(C) 4.16 %

(D) 5.45 %

Correct Answer : B
Explanation :
अनंतिम खातों में 2019-20 के लिए भारत सरकार का सकल राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 3.77 प्रतिशत है, जो आरई (जीडीपी का 3.8 प्रतिशत) से सकल घरेलू उत्पाद का 0.8 प्रतिशत और बीई (3.3) से लगभग 1.3 प्रतिशत अधिक है। जीडीपी का प्रतिशत)।



 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today