केसरपुरा , पाटन तथा तलवाड़ा प्रसिद्ध है ।
(A) जिप्सम के लिए
(B) चूना पत्थर के लिए
(C) रॉक फॉस्फेट के लिए
(D) तामड़ा के लिए
निम्नलिखित में से कौन भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण करता है?
(A) आर.बी.आई.
(B) सेबी
(C) वित्त मंत्रालय
(D) नीति आयोग
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?
ग्रामीण शहरी
(A) 67.3 % - 76.2 %
(B) 71.7 % - 78.5 %
(C) 61.4 % - 79.7 %
(D) 64.8 % - 72.5 %
परम्परागत कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) सिंचाई के लिए परम्परागत विधियों को अपनाना।
(B) जैविक खेती को प्रोत्साहित करना।
(C) वर्षा जल के संरक्षण की - तकनीक को अपनाना।
(D) कृषि में यांत्रिक विधियों के प्रयोग को कम करना
निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित सही है ?
( 1 ) बच्चों का लिंगानुपात -888
( 2 ) महिला साक्षरता का प्रतिशत - 52.1
( 3 ) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत –16.9
( 4 ) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत - 25.1
(A) 1 और 2 सही
(B) 3 और 4 सही
(C) 1 , 2 और 3 सही
(D) 2 , 3 और 4 सही
राजस्थान में नियोजन अर्थव्यवस्था का प्रारंभ हुआ है
(A) प्रथम योजना
(B) द्वितीय योजना
(C) तृतीय योजना
(D) Fifth Plan
निम्नमें से राजस्थान की औद्योगिकविकास हेतु वित्त प्रधान करने वाली संस्था है-
(A). रीको
(B). राजसीको
(C). आर. एफ. सी.
(D). रुड़ा
(A) (A)(B)(C)
(B) (B)(C)(D)
(C) (A)(B)(D)
(D) (A) (B)(C)(D)
जीडीपी आर्थिक गतिविधि का वर्णन करने वाला एक शब्द है। इसका अर्थ क्या होता है ?
(A) Gross Domestic Profit
(B) Gross Domestic Plan
(C) Gross Domestic Process
(D) Gross Domestic Product
राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985
सितम्बर 2020 तक राजस्थान में बैंक कार्यालय/शाखाओं की संख्या कितनी थी?
(A) 7685
(B) 8020
(C) 7832
(D) 7680
Get the Examsbook Prep App Today