Get Started

सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतु

2 years ago 2.8K द्रश्य
Common GK Questions and Answers for SSC ExamCommon GK Questions and Answers for SSC Exam
Q :  

पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?

(A) बेसाल्ट

(B) लेकोलिथ

(C) लावा

(D) मैगमा

Correct Answer : D

Q :  

मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है ?

(A) पर्णहरित अणु (क्लोरोफिल)

(B) डी. एन. ए.

(C) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) राइबोसोम

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धन साधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायोड

(C) संधारित्र

(D) ट्रान्जिस्टर

Correct Answer : D

Q :  

______ दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए।

(A) पाथ

(B) एस. एल. ए

(C) बॉन्ड

(D) प्रोटोकॉल

Correct Answer : D

Q :  

विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) क्लोरीन

Correct Answer : D

Q :  

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता हैं ?

(A) खरडूंगला

(B) रोहतांग

(C) लिपू लिख

(D) नाथुला

Correct Answer : D

Q :  

‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?

(A) लेबनान

(B) अफगानिस्तान

(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत

(D) सीरिया

Correct Answer : B

Q :  

डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?

(A) दक्षिणी और लिटिल अंडमान

(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान

(C) उत्तरी और मध्य अंडमान

(D) अंडमान और निकोबार

Correct Answer : A
Explanation :
डंकन दर्रा हिंद महासागर में एक जलडमरूमध्य है। यह दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान के बीच स्थित है। यह लगभग 48 किमी चौड़ा है। यह उत्तर में रटलैंड द्वीप (ग्रेट अंडमान का हिस्सा) और दक्षिण में लिटिल अंडमान को अलग करता है।



Q :  

भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?

(A) आनंदपुर साहेब

(B) मुम्बई

(C) बंगलौर

(D) दिल्ली

Correct Answer : A
Explanation :
स्तूप का ऐतिहासिक घर, सांची भारत का पहला 'सौर शहर' बन गया है। इस परियोजना का लक्ष्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को सालाना 14,324 टन तक कम करना है और इसमें वर्तमान में 3 मेगावाट का सौर संयंत्र शामिल है जो शहर की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करता है। कृषि आवश्यकताओं के लिए 5 मेगावाट का संयंत्र भी निर्माणाधीन है।



Q :  

निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?

(A) हिमालय

(B) विंध्याचल

(C) अरावली

(D) सह्याद्रि

Correct Answer : C
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें