पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?
(A) बेसाल्ट
(B) लेकोलिथ
(C) लावा
(D) मैगमा
मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है ?
(A) पर्णहरित अणु (क्लोरोफिल)
(B) डी. एन. ए.
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) राइबोसोम
निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धन साधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) डायोड
(C) संधारित्र
(D) ट्रान्जिस्टर
______ दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए।
(A) पाथ
(B) एस. एल. ए
(C) बॉन्ड
(D) प्रोटोकॉल
विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरीन
कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता हैं ?
(A) खरडूंगला
(B) रोहतांग
(C) लिपू लिख
(D) नाथुला
‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?
(A) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(C) उत्तरी और मध्य अंडमान
(D) अंडमान और निकोबार
भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?
(A) आनंदपुर साहेब
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) दिल्ली
निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?
(A) हिमालय
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि
Get the Examsbook Prep App Today