अजंता एवं एलोरा की गुफाएँ किससे संबंधित हैं?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) सिख
गंधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुईं?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्ष काल में
भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत
मनुस्मृति में जिस विषयवस्तु की चर्चा की गई है, वह संबंधित है
(A) अर्थशास्त्र से
(B) राजनीति से
(C) कानून से
(D) कला से
एक जुलाई, 2012 को यूनेस्को द्वारा भारत के किस भाग को विश्व धरोहर में शामिल किया गया था?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) कोंकण रेलवे
(D) मानस वन्य जीव क्षेत्र
निम्नलिखित में से जैन धर्म का कौन-सा “त्रिरत्न” नहीं है?
(A) सही विश्वास
(B) सही ज्ञान
(C) सही दृष्टि
(D) सद् आचरण
जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही निम्नलिखित में से किसमें विश्वास नहीं करते हैं?
(A) यज्ञ (यजन)
(B) मुक्ति
(C) जाति व्यवस्था
(D) कर्मकांड
अजंता की चित्रकारी निम्नलिखित में से किससे प्रेरित है?
(A) दयालु बुद्ध
(B) राधाकृष्ण लीला
(C) जैन तीर्थंकर
(D) महाभारत युद्ध
बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
(A) अत्रेय
(B) मैत्रेय
(C) नागार्जुन
(D) कल्कि
तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
Get the Examsbook Prep App Today