Get Started

सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतु

2 years ago 2.8K Views
Common GK Questions and Answers for SSC ExamCommon GK Questions and Answers for SSC Exam
Q :  

ओजोन की परत में रिक्तीकरण किसके कारण होता है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) क्लोरोफ्लुरोकार्बन

(D) मीथेन

Correct Answer : C

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय समझदारी (इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग) के लिए दिया जाने वाला जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है ?

(A) राष्ट्रीय कला व सांस्कृतिक केन्द्र

(B) युवा और खेलकूद विभाग

(C) नेहरू स्मारक संग्रहालय

(D) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद

Correct Answer : D

Q :  

फॉस्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता हैं ?

(A) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है

(B) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है

(C) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है

(D) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता है

Correct Answer : B

Q :  

आवाज की माप का मात्रक क्या है ?

(A) डेसिबल

(B) हर्ट्ज

(C) एम्प्लिफायर

(D) एकौस्टिक्स

Correct Answer : A

Q :  

रेफ्रिजरेटर में सामान्यत: किस शीतलक (कूलैंट) का प्रयोग किया जाता है ?

(A) अमोनिया

(B) नाइट्रोजन

(C) प्रQेऑन

(D) ऑक्सीजन

Correct Answer : C

Q :  

इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) इंटर्नल सर्किट

(B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट

(C) इंटीग्रेटेड सर्किट

(D) इन-बिल्ट सर्किट

Correct Answer : C

Q :  

न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन-सा है ?

(A) बर्फानी तूफान

(B) भूकंप

(C) ज्वालामुखी विस्फोट

(D) बिजली की चमक

Correct Answer : D

Q :  

“डॉट्‌स” नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है ?

(A) पोलिओ

(B) एड्स

(C) हिपेटाइटिस

(D) क्षयरोग

Correct Answer : D

Q :  

तालिकोटा के युद्ध के समय विजयनगर साम्राज्य में कौन से राजवंश का राज था ?

(A) संगम

(B) अनिरिदु

(C) तुलुवा

(D) सलूवा

Correct Answer : C

Q :  

पोलो या चंगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुलतान की मृत्यु हुई ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) बलबन

(C) इल्तुतमिश

(D) नसीरुद्दीन मुहम्मद

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today