कीटों (Insects) के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-
(A) इचथियोलॉजी
(B) एंटोमोलॉजी
(C) पैरासिटोलॉजी
(D) मेकेकोलॉजी
जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-
(A) अरस्तु
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) लिनियस
वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं
(A) आंकोलाजी
(B) जेरेन्टोलाजी
(C) टेरैटोलाजी
(D) आर्निथोलाजी
जीवों के उत्पत्ति का आधुनिक विचारधारा प्रस्तुत किया-
(A) (a) मिलर
(B) डार्विन
(C) खोराना
(D) ओपैरिन
कीट-संवर्धन क्या है?
(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान
निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. चमगादड़ 2. भालू 3. कृन्तक (रोडेन्ट) उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3
(D) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. फीताकृमि (Tapeworm) उभयलिंगी (Bisexual) है।
2. गोलकृमि (Roundworm) के अलग-अलग लिंग (Sex) होते हैं।
3. फाइलेरिया (Filaria worm) सूत्रकृमि होता है।
4. गिनीकृमि एनेलिड है। इनमें से कौन-कौन से सही हैं?
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव‚ अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
(A) केकड़ा
(B) बरुथी
(C) बिच्छू
(D) मकड़ी
भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।
2. यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।
3. इसे वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम‚ 1972 की अनुसूची I के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिए –
1. समुद्री गाय 2. समुद्री घोड़ा 3. समुद्री सिंह उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Get the Examsbook Prep App Today