जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए:
1. चमगादड़ 2. मधुमक्खी 3. पक्षी उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
जन्तु विज्ञान की उस शाखा को क्या कहते हैं जिसमें प्राणिमात्र के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?
(A) जीव पारिस्थितिकी
(B) सामाजिक अध्ययन
(C) पारिस्थितिकी
(D) मानवशास्रा
निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉलफिन
(D) घड़ियाल
कथन (A): अमीबा‚ विभंजन द्वारा जनन करता है। कारण (R): सभी एक-कोशिक जीव अलैंगिक विधियों से जनन करते हैं।
(A) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(B) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(D) A गलत है‚ परन्तु R सही है
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है─
(A) हिलसा
(B) लेबियो
(C) मिस्टस
(D) गैम्बूसिया
भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में‚ उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग‚ .फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है?
(A) चमगादड़
(B) चील
(C) बलाक
(D) गिद्ध
पांडा भी उसी कुल का है‚ जिसका/की है –
(A) भालू
(B) बिल्ली
(C) कुत्ता
(D) खरगोश
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?
(A) केकड़ा
(B) डॉगफिश
(C) गैंबुसिया फिश
(D) घोंघा
अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?
(A) त्वचा से
(B) क्लोम से
(C) फेफड़ों से
(D) वातक तंत्र से
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं
(B) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तन्त्र नहीं होता है
(C) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है
(D) उपास्थि सम मछलियों में निषेचन आन्तरिक होता है।
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें