Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेसिक साइंस जीके प्रश्न

2 years ago 5.1K Views
Q :  

एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है –

(A) गाया

(B) सीता

(C) ग्रीन प्लैनेट

(D) हरमीश

Correct Answer : C

Q :  

निम्न प्रजातियों में से कौन सी दाँत वाली व्हेलों में विशालतम है?

(A) फिनबैक व्हेल

(B) ब्लू व्हेल

(C) स्पर्म व्हेल

(D) हम्पबैक व्हेल

Correct Answer : C

Q :  

शाहतूश शाल बनाई जाती है –

(A) हुंगल के बालों से

(B) चिंकारा के बालों से

(C) चिरु के बालों से

(D) मेरिनों के बालों से

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?

(A) स्टार फिश

(B) सा फिश

(C) पाइप फिश

(D) गिटार फिश

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन एक मछली है?

(A) समुद्री कुकम्बर (खीरा)

(B) समुद्री गाय

(C) समुद्री घोड़ा

(D) समुद्री बाघ

Correct Answer : C

Q :  

टिक (Ticks) और माइट (Mites) वास्तव में होते हैं─

(A) मकड़ी वंशी

(B) क्रस्टेशियाई

(C) कीट

(D) बहुपाद

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) प्रायस लघुतम स्वजीवी कोशिकाएँ हैं

(B) माइकोप्लाज्मा की कोशिका भित्ति एमीनो शर्करा की बनी होती है

(C) विषाणु सम एकल तन्तु और आर.आर.एन. अणु से बने होते हैं

(D) रिकेट्रसिया में कोशिका भित्ति नहीं होती

Correct Answer : C

Q :  

यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं तो इस तथ्य को कहते हैं─

(A) भिन्नकालपक्वता

(B) स्वनिषेच्य उभयलिंगिता (हर्कोगेमी)

(C) विषययुग्मन

(D) एक संगमनी

Correct Answer : A

Q :  

जीवविज्ञानियों ने पादप-जगत और प्राणि जगत की जातियों को बहुत बड़ी संख्या में ज्ञात किया है‚ ढूँढ निकाला है और पहचान लिया है। संख्या की दृष्टि से अब तक ढूँढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है ─

(A) कवकों की

(B) पादपों की

(C) कीटों की

(D) जीवाणुओं की

Correct Answer : C

Q :  

सूची I और सूची II का सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (लक्षण) सूची-II (प्राणी)

A. पंखहीन कीट 1. कीवी

B. उड़ान रहित पक्षी 2. रजत मीनाभ

C. अपाद सरीसृप 3. कूर्म

D. फुफ्फुसहीन प्राणी 4. सर्प

5. मत्स्य

(A) A1, B3, C2, D5

(B) A2, B1, C4, D5

(C) A2, B1, C3, D4

(D) A3, B1, C4, D2

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today