दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) अनन्त
पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व
मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?
(A) शैल
(B) नेस
(C) चूना पत्थर
(D) बलुआ पत्थर
Get the Examsbook Prep App Today