Get Started

बेसिक साइंस जीके प्रश्नोत्तरी

2 years ago 10.4K Views
Q :  

दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) अनन्त

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

(A) जड़त्वीय नियम के कारण

(B) घर्षण बल के कारण

(C) संवेग-संरक्षण के कारण

(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

Correct Answer : B

Q :  

मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

(A) आयतन

(B) द्रव्यमान

(C) भार

(D) घनत्व

Correct Answer : D

Q :  

मैक नम्बर सम्बन्धित है

(A) ध्वनि की गति से

(B) जलयान की गति से

(C) हवाई जहाज की गति से

(D) अन्तरिक्ष यान की गति से

Correct Answer : C

Q :  

बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है

(B) इसका गलनांक अधिक होता है

(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है

(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Correct Answer : D

Q :  

संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?

(A) शैल

(B) नेस

(C) चूना पत्थर

(D) बलुआ पत्थर

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today