लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन
रूधिर वर्ग का पता लगाया था-
(A) कार्ल लैंडस्टीनर ने
(B) पॉवलोव ने
(C) अलेग्जेंडर फ़्लेमिंग ने
(D) विलियम हार्वे ने
खाना पकाने वाले बर्तनों पर लकड़ी या बाकेलाइट के हैंडल होते है क्योंकि
(A) ये हेंडल मजबूत होते है।
(B) लकड़ी और बेकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते है।
(C) ये हेंडल सुंदर दिखते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा
सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
Get the Examsbook Prep App Today