कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
(A) विटामिन 'ए'
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन 'सी'
(D) प्रोटीन
किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम
ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
(A) वायु में
(B) जल में
(C) निर्वात में
(D) स्टील में
लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) काला
(D) लाल
डायनुमो का कार्य है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बोरेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
Get the Examsbook Prep App Today