Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

10 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

आचार्य तुलसी ने "अणुव्रत आन्दोलन" का सूत्रपात कब किया।

(A) 1942 ई.

(B) 1949 ई.

(C) 1945 ई.

(D) 1952 ई.

Correct Answer : B

Q :  

‘चिडावा का गाँधी’ किसे कहा गया है ? 

(A) सरदार हरलाल सिंह

(B) सेठ घनश्याम दास बिड़ला

(C) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता

(D) राधाकृष्ण बोहरा

Correct Answer : C
Explanation :
"चिड़ावा का गांधी" मास्टर प्यारेलाल गुप्ता को कहा जाता है। वे राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले थे। वे एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे। उन्होंने चिड़ावा में अमर सेवा समिति की स्थापना की और एक स्कूल खोला। वे गांधी जी के विचारों और आदर्शों के प्रचार-प्रसार में जुटे रहे।



Q :  

बडवा ग्राम ( कोटा ) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है ? 

(A) 5 (पाँच)

(B) 3 (तीन)

(C) 4 (चार)

(D) 7 (सात)

Correct Answer : B

Q :  

हम्मीर ने सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी? 

(A) अमीर खाँ

(B) मीर अलाबन्दे खाँ

(C) मीर जुबेर खाँ

(D) मीर मुहम्मद शाह

Correct Answer : D

Q :  

रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित चित्रकार हैं? 

(A) अलवर शैली

(B) जोधपूर शैली

(C) मेवाड़ शैली

(D) जयपुर शैली

Correct Answer : B

Q :  

17th July 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया? 

(A) बिकानेर

(B) भरतपुर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : A

Q :  

किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है? 

(A) चीरवा शिलालेख

(B) श्रृंग ऋषि का शिलालेख

(C) बिचोलिया शिलालेख

(D) अपराजित का शिलालेख

Correct Answer : C

Q :  

मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ? 

(A) ओढ़नी का एक प्रकार

(B) कलात्मक जूतियाँ

(C) एक राजस्व कर

(D) सिंचाई करने का औजार

Correct Answer : B

Q :  

" इकतीसंदा " रुपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था? 

(A) जोधपुर

(B) सोजत

(C) कुचामन

(D) मेड़ता

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान की संस्कृति में “मुगधणा" क्या है – 

(A) माताजी को मेहंदी चढ़ाकर मेहमानों में बाँटना ।

(B) वधू को मूंग और घी खिलाना ।

(C) लाख की चूड़ियाँ जिसमें चाँदी की कड़ी पिरोई जाती है ।

(D) भोजन पकाने के लिए लकड़ियाँ जो विनायक स्थापना के पश्चात लाई जाती है ।

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें