आचार्य तुलसी ने "अणुव्रत आन्दोलन" का सूत्रपात कब किया।
(A) 1942 ई.
(B) 1949 ई.
(C) 1945 ई.
(D) 1952 ई.
‘चिडावा का गाँधी’ किसे कहा गया है ?
(A) सरदार हरलाल सिंह
(B) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(C) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(D) राधाकृष्ण बोहरा
बडवा ग्राम ( कोटा ) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है ?
(A) 5 (पाँच)
(B) 3 (तीन)
(C) 4 (चार)
(D) 7 (सात)
हम्मीर ने सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
(A) अमीर खाँ
(B) मीर अलाबन्दे खाँ
(C) मीर जुबेर खाँ
(D) मीर मुहम्मद शाह
रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित चित्रकार हैं?
(A) अलवर शैली
(B) जोधपूर शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली
17th July 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया?
(A) बिकानेर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है?
(A) चीरवा शिलालेख
(B) श्रृंग ऋषि का शिलालेख
(C) बिचोलिया शिलालेख
(D) अपराजित का शिलालेख
मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ?
(A) ओढ़नी का एक प्रकार
(B) कलात्मक जूतियाँ
(C) एक राजस्व कर
(D) सिंचाई करने का औजार
" इकतीसंदा " रुपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था?
(A) जोधपुर
(B) सोजत
(C) कुचामन
(D) मेड़ता
राजस्थान की संस्कृति में “मुगधणा" क्या है –
(A) माताजी को मेहंदी चढ़ाकर मेहमानों में बाँटना ।
(B) वधू को मूंग और घी खिलाना ।
(C) लाख की चूड़ियाँ जिसमें चाँदी की कड़ी पिरोई जाती है ।
(D) भोजन पकाने के लिए लकड़ियाँ जो विनायक स्थापना के पश्चात लाई जाती है ।
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें