Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

10 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ?

(A) 1578

(B) 1575

(C) 1576

(D) 1582

Correct Answer : C

Q :  

किस हिन्दू महीने (वि.सं.) में तेजादशमी मनाई जाती है ? 

(A) भाद्रपद

(B) कार्तिक

(C) आसोज

(D) श्रावण

Correct Answer : A

Q :  

त्रिपुरा सुंदरी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है? 

(A) डूंगरपुर

(B) चित्तौड़

(C) बाँसवाड़ा

(D) उदयपुर

Correct Answer : C

Q :  

कौनसा प्रसिद्ध राजस्थानी गीत एक युवती के सौन्दर्य का वर्णन करता है? 

(A) सपना

(B) गोरबंध

(C) कुरजा

(D) मूमल

Correct Answer : D

Q :  

अंग्रेजों से सर्वप्रथम किस रियासत ने संधि की?

(A) करौली

(B) टोंक

(C) कोटा

(D) जोधपुर

Correct Answer : A

Q :  

निम्न लिखित कथनों में कौनसा कथन / कौनसे कथन हिन्दू त्यौहारों के बारे में सही है ।
i ) अक्षय तृतीया_____वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया
ii ) निर्जला एकादशी________ ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
iii ) अक्षय तृतीया________चैत्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया
iv ) निर्जला एकादशी ________ आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी 

(A) (i) और (ii)

(B) (iii) और (iv)

(C) केवल (iii)

(D) (i) और (iv)

Correct Answer : A

Q :  

‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बंध कुषाण जाति से किसने जोडा है? 

(A) जार्ज थॉमस

(B) डॉ.भण्डारकर

(C) कनिंघम

(D) डॉ.कानूनगो

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था ? 

(A) कन्हैयालाल

(B) कुशलसिंह

(C) जयदयाल

(D) नन्द किशोर

Correct Answer : C

Q :  

जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की? 

(A) अर्जुनलाल सेठी

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) विजयसिंह पथिक

(D) टीकाराम पालीवाल

Correct Answer : A

Q :  

चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है? 

(A) माथा

(B) कान

(C) गर्दन

(D) सिर

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें