राजस्थान रिफाइनरी में राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेटोलियम निगम लि. की हिस्सेदारी कितनी है ?
(A) 75 : 25
(B) 25 : 75
(C) 74 : 26
(D) 26 : 74
दुलारी योजना का संबंध किससे है?
(A) किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
(B) किशोरियों को स्कूटी प्रदान करने से
(C) अ व ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है ?
(A) उदयपुर में
(B) श्रीगंगानगर में
(C) भूपालसागर में
(D) केशोरायपाटन में
भारत सरकार का उपक्रम इन्स्ट्रमेन्टेशन लिमिटेड कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
नाल हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) गंगानगर
राजस्थान में रेल नीर प्लांट कहाँ स्थापित होगा ?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?
(A) 21 . 44 %
(B) 20 . 4 %
(C) 24 . 44 %
(D) 31 . 02 %
राजस्थान परमाणु विद्युत शक्ति गृह किसके द्वारा संचालित है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा निगम
(B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
(C) राष्ट्रीय जल विद्युत निगम
(D) भारतीय सतत् ऊर्जा विकास निगम
राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना किसके सहयोग से चलाई जा रही है?
(A) विश्व बैंक
(B) राज्य सरकार
(C) केन्द्र सरकार
(D) (U.S.A)
राजस्थान में देश का____ प्रतिशत फेल्सपार भण्डार है ।
(A) 33
(B) 66
(C) 100
(D) 50
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें