Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

10 months ago 7.9M Views
Q :  

बायो गैस का मुख्य घटक है ? 

(A) मिथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

Correct Answer : A

Q :  

नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ? 

(A) यकृत

(B) हृदय

(C) वृक्क

(D) अमाशय

Correct Answer : C

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी 2024

भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अर्थव्यवस्था वह सरंचना है, जिसके अंतर्गत सभी आर्थिक गतिविधियां का संचालन होता है। साथ ही भारत में बहुत तेज आर्थिक प्रगति हुई है और आज भारत विश्व की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरकर आया है। इसकी इतनी उपलब्धि के कारण आधुनिक समय में प्रत्येक उम्मीदवार को इसे जानना आवश्यक हो गया है, खासकर उन छात्रों के लिए जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।


Q :  

राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

(A) राजीव गाँधी

(B) महात्मा गाँधी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : B

Q :  

आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) विज्ञान क्षेत्र

(C) शिक्षा क्षेत्र

(D) कृषि क्षेत्र

Correct Answer : A

Q :  

इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?

(A) पटना

(B) कानपुर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली

Correct Answer : C

Q :  

भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

(A) 1904

(B) 1907

(C) 1905

(D) 1920

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?

(A) ए. टी. एम.

(B) कागजी नोट

(C) चेक

(D) ड्राफ्ट

Correct Answer : A

Q :  

किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?

(A) क्राउथर

(B) ट्रेस्कॉट

(C) पीगू

(D) मार्शल

Correct Answer : C

Q :  

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1985

(B) 1975

(C) 1990

(D) 2011

Correct Answer : B

Q :  

सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?

(A) आर. जी. सरैया

(B) मेक्लेगन

(C) होरेश

(D) चेम्सफोर्ड

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today