Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

10 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पटना

(D) बंगलोर

Correct Answer : A

Q :  

गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(A) देशी बैंकर

(B) महाजन

(C) व्यापारी

(D) सहकारी बैंक

Correct Answer : B

Q :  

अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सिकंदर

(C) चाणक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

(A) माध्यम

(B) मापन

(C) भुगतान

(D) लेखन एवं संपादन

Correct Answer : D

Q :  

किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

(A) केन्स

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) क्राउथर

Correct Answer : A

Q :  

आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

(A) धात्विक मुद्रा

(B) पत्र-मुद्रा

(C) सिक्के

(D) इनमें से सभी

Correct Answer : B

Q :  

इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

(A) विश्वास

(B) शिक्षा

(C) चुकाने की क्षमता

(D) ऋण की अवधि

Correct Answer : B

Q :  

बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) टका

(D) दीनार

Correct Answer : C

Q :  

किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पीतल

(D) चाँदी और सोना

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1950

(B) 1949

(C) 1948

(D) 1960

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें