वृक्ष की अनुमानित आयु का पता चलाया जा सकता है ?
(A) ऊँचाई को नापकर
(B) व्यास को नापकर
(C) मुख्य तने में स्थित वार्षिक वलयों को गिनकर
(D) शाखा में पाये जाने वाले वार्षिक वलयों को गिनकर
पित्त का प्रमुख कार्य है ?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरॉल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण ( इमल्सीकरण )
(D) उपर्युक्त सभी
वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक है ?
(A) फने तथा साइकम
(B) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट
(C) लाइकेन्स तथा मॉस
(D) नीम तथा समुद्र सोख
निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?
(A) कुष्ठ
(B) क्षय रोग
(C) वर्णाधता
(D) ल्यूकीमिया
नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है ?
(A) कॉनिर्या
(B) कोरॉयड
(C) रेटिना
(D) आइरिस
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है ?
(A) समुद्र में जैवमात्रा के पिरामिड प्राय : सीधे होते हैं ।
(B) घास के मैदान का पिरामिड प्राय : उल्टा होता है ।
(C) ऊर्जा पिरामिड सदैव खड़ी अवस्था में होते हैं ।
(D) ऊर्जा पिरामिड सदैव उल्टा होता है ।
पर्णहरित सहायक होता है ?
(A) श्वसन क्रिया में
(B) प्रकाश संश्लेषण में
(C) उत्सर्जन में
(D) ए और बी दोनों में
वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?
(A) अपरदन
(B) जीवाश्म भवन
(C) कैल्सी भवन
(D) लवण भवन
आँख में संकेन्द्रण होता है ?
(A) लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
(B) लेंस की आगे - पीछे गति द्वारा
(C) रेटिना की आगे - पीछे की गति द्वारा
(D) आँख के तरल के अपवर्तनांक में परिवर्तन द्वारा
भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाते है ?
(A) 11 मई को
(B) 14 नवम्बर को
(C) 5 जून को
(D) 28 फरवरी को
Get the Examsbook Prep App Today