RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर
हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) बॉडी फैट
(B) ब्लड शुगर
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
साइनोफोबिया ---------- से संबंधित है।
(A) कीड़े-मकोड़ों के डर
(B) कुत्तों या रेबीज के डर
(C) दर्पण के डर
(D) बर्फ के डर
Correct Answer : B
वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?
(A) जीरोफाइटा
(B) मेसोफाइटा
(C) हैलोफाइटा
(D) थैलोफाइटा
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन अंतःस्रावी तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(A) पीनियल ग्रंथि
(B) लार ग्रंथि
(C) थाइमस
(D) अधिवृक्क ग्रंथि
Correct Answer : B
मिट्टी से पानी जड़ बाल में ________ के द्वारा प्रवेश करता है।
(A) केशिका दबाव
(B) परासरण दाब
(C) जड़ का दबाव
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Correct Answer : A
DNA का पूर्ण रूप है—
(A) deoxyribeneutral acid
(B) deltanucleic acid
(C) deoxyribonucleic acid
(D) dyoxyenucleic acid
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा सरल ऊतक नहीं है?
(A) जाइलम
(B) पेरेनकाइमा
(C) कॉलेनकाइमा
(D) स्कलेरेनकाइमा
Correct Answer : A
डेंगू रोग का वाहक है
(A) एडीज मच्छर
(B) क्यूलेक्स मच्छर
(C) घरेलू मक्खी
(D) एनोफिलिज मच्छर
Correct Answer : A
मलेरिया रोग होता है
(A) प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
(B) एन्टअमीबा
(C) रिट्रोवाइरस
(D) साल्मोनेला
Correct Answer : A
रेफ्रिजरेशन वह प्रक्रिया है जिसके कारण
(A) बैक्टीरिया मारे जाते हैं
(B) बैक्टीरिया के विकास को कम करता है
(C) जीवाणु की क्षमता को नियंत्रित किया जाता है
(D) बैक्टीरिया प्लाज्मा में परिवर्तित हो जाते हैं
Correct Answer : C