RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh3 years ago 21.5K Views Join Examsbookapp store google play
100 Science Questions and Answers for RRB NTPC
Q :  

कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?

(A) कैल्सियम

(B) निकेल

(C) मैग्नीशियम

(D) पोटाशियम


Correct Answer : A

Q :  

नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?

(A) 10

(B) 2.2

(C) 12

(D) 14


Correct Answer : B

Q :  

कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?

(A) लोहा

(B) सोना

(C) पोटाशियम

(D) ऐलुमिनियम


Correct Answer : B

Q :  

मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?

(A) बेकिंग सोडा

(B) सोडियम कार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) अन्य


Correct Answer : A

Q :  

इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?

(A) 3%

(B) 4%

(C) 2%

(D) 5%


Correct Answer : C

Q :  

मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?

(A) अम्लीय दंतमंजन

(B) क्षारकीय दंतमंजन

(C) उदासीन दंतमंजन

(D) सभी


Correct Answer : B

Q :  

एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) नाइट्रोजन गैस

(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस

(D) आँक्सीजन गैस


Correct Answer : D

Q :  

निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) कॉपर

(C) Sulfur

(D) हीरा


Correct Answer : A

Q :  

जस्ता के अयस्क है ?

(A) जिंक ब्लेड

(B) बॉक्साइट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सिनावार


Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

(A) मैग्नेशियम

(B) सल्फर

(C) सोडियम

(D) क्रोमियम


Correct Answer : C

Showing page 7 of 10

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully