RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh3 years ago 20.5K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
100 Science Questions and Answers for RRB NTPC
Q :  

किसी वस्तु के त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित करने की तकनीक कहलाती है-

(A) हैमीटोग्राफी

(B) हैलोग्राफी

(C) हेक्सोग्राफी

(D) फ्लेक्स प्रिंटिग


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, फेफड़ों के बीच उपस्थित है?

(A) पीयूष ग्रंथि

(B) अधश्चेतक(हाइपोथैलेमस)

(C) थाइमस

(D) पीनियल


Correct Answer : C

Q :  

शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पताप होता हैः 

(A) छिपकलियों को

(B) साँपों को

(C) मेंढकों को

(D) मानवों को


Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन सा वायरस चेचक का कारण बनता है? 

(A) राइनो वायरस

(B) वैरिसेला वायरस

(C) इंटर वायरस

(D) वेरियोला वायरस


Correct Answer : D

Q :  

टिक्का रोग किस फसल से सम्बंधित है?

(A) सरसों

(B) धान

(C) मूंगफली

(D) ये सभी


Correct Answer : C

Q :  

पक्षियों के ध्वनि बॉक्स ————— कहा जाता है।

(A) लारनिक्स

(B) फ़ाईगोस्टाइल

(C) साइनसेक्रम

(D) साइरिंक्स


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन एक वायु जनित बीमारी है?

(A) टाइफाइड

(B) गुलाबी आँख

(C) खसरा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

एक धातुकर्म प्रक्रिया जिसमें धातु गलित अवस्था में प्राप्त होती है, वह है- 

(A) कैल्सीकरण

(B) फेन प्लवन

(C) प्रगलन

(D) भर्जन


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?

(A) फोलिक एसिड

(B) एस्कॉर्बिक एसिड

(C) थायमिन

(D) राइबोफ्लेविन


Correct Answer : B

Q :  

सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला विरंजक है- 

(A) क्लोरीन

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) एल्कोहल

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


Correct Answer : A

Showing page 9 of 10

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: RRB NTPC के लिए विज्ञान के 100 प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully