विश्व भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
'रिंग ऑफ फायर' अवस्थित है -
(A) हिन्द महासागर में
(B) अटलाण्टिक महासागर में
(C) प्रशान्त महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर
Correct Answer : C
सूची -1 का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -1 सूची- II
1. खमसिन a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा b. मिस्र
3. लू c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट-
(A) 1- ( b ), 2- ( c ), 3- ( d ), 4- ( a )
(B) 1- ( d ), 2- ( c ), 3- ( b ), 4- ( a )
(C) 1- ( c ), 2- ( a ), 3- ( b ), 4- ( d )
(D) 1- ( a ) , 2- ( b ), 3- ( c ), 4- ( d )
Correct Answer : A
ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है?
(A) स्विट्ज़रलैण्ड
(B) पेरू
(C) नॉवे
(D) न्यूज़ीलैण्ड
Correct Answer : D
विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है -
(A) परि अटलाण्टिक मेखला
(B) परि प्रशांत मेखला
(C) मध्य महाद्वीपीय मेखला
(D) मध्य महासागरीय मेखला
Correct Answer : B
सूची 1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची- I सूची- II
(पर्वत शिखर) (स्थिति / देश)
A अल्बरूस (i)न्यूजीलैण्ड
B किलीमंजारो (ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउन्ट कुक (iii) तंजानिया
D. मैकिन्ले (iv) रूस
कूट :
A B C D
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (ii) (iii) (i)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
Correct Answer : C
कौन सा सुमेलित नहीं है ?
औद्योगिक प्रदेश देश
(A) रूर - जर्मनी
(B) दक्षिणी न्यू इंग्लैण्ड -यूनाइटेड किंगडम
(C) पो घाटी -इटली
(D) कांटों मैदान -जापान
Correct Answer : B
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -1 सूची- II
(नहर) (जोड़ती हैं)
A. कील (i) भूमध्यसागर व लाल सागर को
B. सू (ii) एल्ब ज्वारनदमुख (एस्चुयरी) व बाल्टिक सागर को
C. पनामा (iii) अटलान्टिक महासागर व प्रशान्त महासागर को
D. स्वेज (iv) सुपीरियर झील व ह्यूरान झील को
कूट :
A B C D
(A) ( ii ) ( iv ) ( iii ) ( i )
(B) ( i ) ( ii ) ( iii ) ( iv )
(C) ( iv ) ( iii ) ( ii ) (I)
(D) ( iii ) ( ii ) ( i ) (iv)
Correct Answer : A
अनातोलिया का पठार अवस्थित है-
(A) न्यूजीलैण्ड में
(B) टर्की में
(C) ईरान में
(D) फ्रांस में
Correct Answer : B
'S' आकार का महासागरीय कटक है-
(A) प्रिंस एडवर्ड कटक
(B) मध्य अटलाण्टिक कटक
(C) सोकोत्रा कटक
(D) पूर्वी प्रशान्त कटक
Correct Answer : B
रॉकी पर्वतों की सर्वोच्च चोटी है-
(A) माउण्ट हुड
(B) एल्बर्ट
(C) ब्लांक
(D) रॉबसन
Correct Answer : B