विश्व भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी भूमध्य सागर में स्थित नहीं है?
(A) स्ट्रोम्बोली
(B) विसुवियस
(C) एटना
(D) कोह-ए-सुल्तान
Correct Answer : D
मकर रेखा नहीं गुजरती है-
(A) चिली, अर्जेंटीना, पराग्वे से
(B) युगांडा, केन्या, सोमालिया से
(C) ब्राज़ील, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका से
(D) ऑस्ट्रेलिया, फिजी, टोंगा से
Correct Answer : B
Explanation :
1. कुल दस देश मकर रेखा पर स्थित हैं।वे तीन महाद्वीपों में फैले हुए हैं। मकर रेखा पर स्थित दस देशों में से पाँच अफ्रीकी देश हैं।
2. वे नामीबिया, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर हैं। अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली और पैराग्वे दक्षिण अमेरिकी देश हैं जो मकर रेखा पर स्थित हैं।
3. पांच अफ्रीकी देशों और चार दक्षिण अमेरिकी देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भी मकर रेखा पर स्थित है।
पर्वतों और उनकी स्थिति वाले देशों का मिलान कीजिए :
पर्वत का नाम देश
A. पिनाईन - इंग्लैण्ड
B. दक्षिणी आल्प्स - न्यूजीलैण्ड
C. अप्लेशियन - ब्राजील
सुमेलित युग्म हैं -(A) केवल A
(B) A और B
(C) A और C
(D) B और C
Correct Answer : B
निम्न में से कौन सा यूरोप महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(A) माउंट ब्लांक
(B) विनामाला
(C) माउंट एल्मुस
(D) माउंट पेरडू
Correct Answer : C
नागोया औद्योगिक प्रदेश है-
(A) जापान का
(B) चीन का
(C) दक्षिण कोरिया का
(D) मलेशिया का
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत है?
(A) हिमालय पर्वत
(B) अप्लेशियन पर्वत
(C) यूराल पर्वत
(D) वॉसजेस पर्वत
Correct Answer : D
एशिया की सबसे लम्बी नदी है-
(A) ह्वांग-हो
(B) यांग-ती-सी (यांगतजी)
(C) मेकांग
(D) लिना
Correct Answer : B
किलिमंजारो पर्वत किस देश में अवस्थित है?
(A) तंजानिया
(B) केन्या
(C) युगांडा
(D) रवांडा
Correct Answer : A
कौनसा ज्वालामुखी क्षेत्र दस हजार धुआरों की घाटी के नाम से जाना जाता है ?
(A) कोटोपैक्सी
(B) चिम्बोराजो
(C) कटमई
(D) एटना
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
( i ) पोटवार पठार पाकिस्तान में स्थित है।
( ii ) पेटागोनिया का पठार एंडीज़ पर्वत की तलहटी में स्थित है।
( iii ) तिब्बत का पठार हिमालय तथा कुनलुन पर्वत श्रेणी के मध्य स्थित है।
कूट -
(A) ( i ) , ( ii ) एवं ( iii )
(B) ( i ) एवं( ii )
(C) ( i ) एवं ( iii )
(D) केवल ( iii )
Correct Answer : A