साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 07 से जून 13

किस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Correct Answer : D
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 04 जून
(B) 03 जून
(C) 05 जून
(D) 02 जून
Correct Answer : C
Explanation :
1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।
3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।
4. मानव पर्यावरण की संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुद्दा उठा। इसके बाद 5 जून 1973 को कई देशों ने पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। आपको नीचे सूचीबद्ध पर्यावरण दिवस तथ्यों को पढ़ना चाहिए।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम ‘बाबासाहेब आंबेडकर’ के नाम पर रखने का फैसला किया है?
(A) झारखंड
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) दिल्ली
Correct Answer : D
रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 08 जून
(B) 09 जून
(C) 06 जून
(D) 10 जून
Correct Answer : C
हाल ही में किसने ISSF निशानेबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता है?
(A) सौरभ चौधरी
(B) स्वप्निल कुसाले
(C) अभिषेक वर्मा
(D) अंजुम मौदगिल
Correct Answer : B
किस राज्य सरकार ने हाल ही में पेपर स्टांप की जगह ‘ई-स्टांप’ शुरू करने का फैसला लिया है?
(A) तमिलनाडु सरकार
(B) कर्नाटक सरकार
(C) पंजाब सरकार
(D) बिहार सरकार
Correct Answer : C
भारतीय खेल प्राधिकरण के किस महानिदेशक के कार्यकाल को दो साल से अधिक का विस्तार दिया गया है?
(A) राहुल सचदेवा
(B) अनिल त्यागी
(C) संदीप प्रधान
(D) मोहन अग्रवाल
Correct Answer : C
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हर साल निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 08 जून
(B) 10 जून
(C) 07 जून
(D) 12 जून
Correct Answer : C
भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(A) अग्नि-4
(B) त्रिशूल
(C) पृथ्वी-2
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
हाल ही में गुरु साई दत्त ने खेल से सन्यास लिया है. वे किस खेल से संबंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
Correct Answer : A