साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 07 से जून 13

लोहे पर जंग लगना ____ का एक उदाहरण है।
(A) ज्वलन (दहन)
(B) क्षरण
(C) वाष्पीकरण
(D) द्रवण
Correct Answer : B
हाल ही में किस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है?
(A) भारतीय जीवन बिमा निगम
(B) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
(C) एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
(D) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
Correct Answer : A
हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा निम्न में से किस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है?
(A) असम
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : D
भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर निम्न में से कौन सा पदक जीता लिया है?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहन सचदेवा
(B) राजेश गेरा
(C) राकेश मल्होत्रा
(D) विशाल अग्निहोत्री
Correct Answer : B
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है?
(A) 29.58 प्रतिशत
(B) 19.58 प्रतिशत
(C) 39.58 प्रतिशत
(D) 49.58 प्रतिशत
Correct Answer : A
हाल ही में किसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) सुजॉय लाल थाओसेन
(B) जुल्फिकार हसन
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) प्रकाश मल्होत्रा
Correct Answer : B
विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 03 जून
(B) 04 जून
(C) 05 जून
(D) 06 जून
Correct Answer : A
किस भारतीय अमेरिका छात्र ने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता?
(A) हरिनी लोगन
(B) शान प्रीतमानी
(C) राहुल सचदेवा
(D) रोशन मल्होत्रा
Correct Answer : A
भारत और किस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान
Correct Answer : C