वॉल्यूम और सरफेस एरिया प्रश्न

Gajanand5 years ago 15.4K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
volume and surface area questions
Q :  

एक गोले की त्रिज्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर देने पर इसके पृष्ठ के क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?

(A) 100%

(B) 125 %

(C) 150%

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

एक आयताकार जमीन 16 मीटर लंबी और 10 मी चौड़ाई है। इसके बाहर की तरफ चारों तरफ 2.5 मीटर चौड़ा एक बजरी का रास्ता है। पथ का क्षेत्रफल क्या है?

(A) 159 m²

(B) 155 m²

(C) 187 m²

(D) 183 m²

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

PQRS एक समान्तर चतुर्भुज है, कोण  SPQ 60 डिग्री है  एवं QR=40, सेमी, PQ=10 सेमी तो समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये

(A) 100√3 sq.cm

(B) 200√3 sq.cm

(C) 100 sq.cm

(D) 500 sq.cm


Correct Answer : B

Q :  

दिए गये चित्र में, 12 सेमी और 8 सेमी भुजा के दो वर्ग दिए गये हैं। छायांकित भाग का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिये।

(A) 19.2

(B) 18.3

(C) 19.6

(D) 19.8


Correct Answer : A

Q :  

एक समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 21 वर्ग सेमी है। समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 3 सेमी और समानांतर भुजाओ में से एक की लम्बाई 8.3 सेमी है। अन्य समानांतर भुजा की लंम्बाई क्या है?

(A) 12.7 सेमी

(B) 7.7 सेमी

(C) 10.7 सेमी

(D) 5.7 सेमी


Correct Answer : D

Showing page 2 of 5

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Gajanand

B-Tech Electronic and Communication Engineering select the SSC CGL Tier-1 and Tier-2 in 2016 and Rajasthan state Govt. Exams Expert in Mathematics , Reasoning Gk and English.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: वॉल्यूम और सरफेस एरिया प्रश्न

Please Enter Message
Error Reported Successfully