बहुत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौनसा ( वन्यजीव अभयारण्य जिला/जिलें ) सही सुगेलित नहीं है?
(A) बस्सी - चित्तौड़गढ़
(B) टांडगढ़ रावती - पाली, अजमेर और राजसमन्द
(C) फुलवारी की नाल - उदयपुर
(D) बन्ध बारेठा - अलवर
Correct Answer : D
राजस्थान में किसानों हेतु कृषि में आसानी के लिए "कृषक कल्याण कोष का गठन किया गया है।
(A) 26 जनवरी, 2019 को
(B) 16 अगस्त, 2017 को
(C) 16 दिसम्बर, 2019 को
(D) 16 अगस्त, 2018 को
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा कृषि जलवायु खण्ड ( क्षेत्रफलानुसार ) राजस्थान में सबसे बड़ा है?
(A) I - सी
(B) I -बी
(C) II - ए
(D) II - बी
Correct Answer : A
अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना?
(A) 1977
(B) 1991
(C) 1987
(D) 1982
Correct Answer : C
राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड / जलग्रहण क्षेत्र 'नीराचल परियोजना' के अंतर्गत आता है?
(A) जोधपुर
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Correct Answer : A
भील जनजाति में पेय पदार्थ हेतु किस वृक्ष/पौधा का अधिक उपयोग किया जाता है?
(A) आम
(B) अंगूर
(C) महुआ
(D) खेजड़ी
Correct Answer : C
दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है -
(A) 21148 MW
(B) 19764MW
(C) 20613 MM
(D) 21836 MW
Correct Answer : D
विन्ध्यन कगार भूमियों ______ हिस्सा हैं-
(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का
(B) माही बेसिन का
(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का
(D) उत्तरी अंरावली श्रृंखला का
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौनसा ( नस्ल - पशुधन ) सही सुमेलित नहीं है?
(A) लोही - भैंस
(B) बरवरी - बकरी
(C) कांकरेज - गौवंश
(D) चनोथर - भेड़
Correct Answer : A
भारत में कुल कच्चे तेल ( क्रूड ऑयल ) के उत्पादन में ( राजस्थान का योगदान लगभग...............प्रतिशत है।
(A) 18 से 19
(B) 15 से 16
(C) 22 से 23
(D) 27 से 28
Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर 22 से 23 है। भारत के कुल कच्चे तेल उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग 22 से 23 प्रतिशत है।