बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्नोत्तरी
मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?
(A) पेकिंग मानव
(B) जावा कपि मानव
(C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : C
अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?
(A) जावा कपि मानव
(B) पेकिंग मानव
(C) क्रो-मैगनॉन
(D) निएन्डरथल
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) रायगढ़-अरपा
(B) दुर्ग-शिवनाथ
(C) राजिम-महानदी
(D) जगदलपुर-इंद्रावती
Correct Answer : A
आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है?
(A) क्रो-मैगनॉन मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) निएन्डरथल मानव
Correct Answer : A
पूर्व-पाषण काल का संदर्भ किसके लिए आता है?
(A) अध: मानव
(B) प्रागैतिहासिक मानव
(C) आदिवासी मानव
(D) आधुनिक मानव
Correct Answer : B
“जीवनवृत में जातिवृत की पुनरावृत्ति” किस सिद्धांत से स्पष्ट होती है?
(A) उत्परिवर्तनवाद
(B) प्राकृतिक चयनवाद
(C) पुनरावृत्ति सिद्धांत
(D) आनुवंशिकी
Correct Answer : C
उद्विकास के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते है?
(A) तुलनात्मक संरचना
(B) जीवाश्मों
(C) अवशेषी अंगों
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : C
विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?
(A) प्राणी भूगोल
(B) आर्किओलॉजी
(C) समाज-शास्त्र
(D) जीवाश्म विज्ञान
Correct Answer : D
प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था?
(A) घोडा
(B) सुअर
(C) गाय
(D) कुत्ता
Correct Answer : D
डायनासोर थे?
(A) मेसोजोइक सरीसृप
(B) सिनोजोइक सरीसृप
(C) मेसोजोइक पक्षी
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : A