बहुत महत्वपूर्ण सामान्य जीके प्रश्नोत्तरी
भारत और किस देश के बीच आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्य समूह की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) नेपाल
Correct Answer : A
किस भारतीय खिलाडी ने टेनिस आईटीएफ टूर्नामेंट 2019 में डबल्स का खिताब जीता है ?
(A) रूतुजा भोसले
(B) शालीमार सेठी
(C) दीपिका पल्लिकल
(D) कविता कांता
Correct Answer : A
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत ने कितने मेडल जीते ?
(A) 15
(B) 17
(C) 21
(D) 13
Correct Answer : B
भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन के लिए किस पुरस्कार की सिफारिश की है ?
(A) वीर चक्र
(B) शौर्य चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) परमवीर चक्र
Correct Answer : A
देश के पहले वोटर पार्क की शुरुआत किस शहर में की गई है ?
(A) गुरुग्राम
(B) वाराणसी
(C) गया
(D) जयपुर
Correct Answer : A
कौन सी भारतीय कंपनी गूगल से साझेदारी करके आवाज-आधारित वित्तीय लेनदेन शुरू करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है ?
(A) बजाज म्यूचुअल फंड
(B) रिलायंस म्यूचुअल फंड
(C) एलआईसी म्यूचुअल फंड
(D) टाटा म्यूचुअल फंड
Correct Answer : B
कौन भारतवंशी अमेरिका की शक्तिशाली अदालत की जज बनी है ?
(A) पूजा रिचर्डसन
(B) निक्की हेल्ली
(C) सुश्री कुमारी लता
(D) नेओमी जहांगीर राव
Correct Answer : D
घोडाजारी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) मिजोरम
(D) केरल
Correct Answer : A
भारत सरकार की संपदा योजना किस से संबंधित है ?
(A) सिंचाई क्षेत्र
(B) ग्रामीण बैंकिंग
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा
Correct Answer : C
निम्न लिखित में से कौन भारत का पहला परमाणु रिएक्टर है?
(A) अप्सारा
(B) एक्तारा
(C) भरत
(D) स्वरूप
Correct Answer : A