Statement and Assumption Practice Question and Answer
8 Q: निर्देश: - नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं है जिन्हे क्रमांक I और II दिये गये है कोई पूर्वधारणा यह बात होती है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह स्वीकृत हो आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन - सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है ।
उत्तर दीजिए
( a ) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है ।
( b ) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है ।
( c ) या तो I या तो II अन्तर्निहित है ।
( d ) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है ।
( e ) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित है ।
कथन :
इस साल व्यवहार दुकाने और विभागीय भण्डार पुरस्कार का प्रस्ताव कर रहे है और ग्राहक को आकर्षित करने के लिये खरीद पर छूट दे रहें हैं ।
पूर्वधाराणाएं :
I. दुकानदार और विभागीय भण्डार ने बहुत सा धन कमा लिया है इसलिए अब वह ग्राहक के साथ बाँटने को शुरु किया ।
II. उनके पास बहुत सारा सामान उपलब्ध है लेकिन बिक्री नहीं हो रही है इसलिए उनके पास ग्राहक को खुश करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
1421 05f6db978ff25c92a085cab88
5f6db978ff25c92a085cab88- 1afalse
- 2btrue
- 3cfalse
- 4dfalse
- 5efalse
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 2. "b"
Q: कथन :
“नीचे जाते हुए लिफ्ट का उपयोग न करे। "एक पाँच मंजिला इमारत के सबसे ऊपर की मौ जल पर निर्देश लिखा है ।"
पूर्वधारणाएं :
I. जब लिफ्ट नीचे जाती है तो वह कोई वजन उठाने में असमर्थ होती है ।
II. लिफ्ट की व्यवस्था सुविधा का मामला है और यह सही नहीं है ।
1007 05f6dba96ff25c92a085cba84
5f6dba96ff25c92a085cba84- 1afalse
- 2btrue
- 3cfalse
- 4dfalse
- 5efalse
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 2. "b"
Q: दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दिए गए अनुमानों में से कौन सा / से कथन में निहित है / हैं।
कथन:
कोच ने कहा, "कल सुबह हॉकी टीम सुबह 8:00 बजे अभ्यास के लिए सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करेगी।"
मान्यता:
I. उस दिन कोच को सुबह 8:00 बजे कुछ और काम था।
II. वे आमतौर पर अभ्यास के लिए इकट्ठा होते हैं।
1385 05feb076200e3f71b828c2a98
5feb076200e3f71b828c2a98- 1केवल I निहित है।false
- 2केवल II निहित है।true
- 3दोनों I और II निहित हैं।false
- 4न तो I और न ही II निहित है।false
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 2. "केवल II निहित है।"
Q: कथन:
स्कूल प्रबंधन ने उन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है जो समय पर कक्षा में नहीं पहुंच पाते हैं।
पूर्वधारणा :
।. स्कूल की गरिमा को बनाए रखना चाहते हैं ।
II. वे छात्रों में अनुशासन विकसित करना चाहते हैं ।
1673 05dc11ae0b0e9c27a7e27c1ee
5dc11ae0b0e9c27a7e27c1ee- 1केवल पूर्वधारणा I अन्तनिर्हित है।false
- 2दोनों पूर्वधारणा I और II अन्तनिर्हित हैं ।true
- 3न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II अन्तनिर्हित है ।false
- 4केवल पूर्वधारणा II निहित है ।false
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 2. "दोनों पूर्वधारणा I और II अन्तनिर्हित हैं ।"
Q:निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, एक कथन और एक कारण है, निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-
कथन (A): दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में दूध का उत्पादन कम है।
कारण (R): भारत में पशु पालन करने वाले गरीब हैं।
1634 05e7da09183fe6161107a7e00
5e7da09183fe6161107a7e00- 1A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।false
- 2A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं है।false
- 3A सत्य है लेकिन R गलत है।true
- 4A गलत है लेकिन R सत्य है।false
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 3. "A सत्य है लेकिन R गलत है।"
Q: कथन:
“कम्प्यूटर शिक्षा स्वयं ही स्कूलों में शुरु होनी चाहिए ।”
पूर्वधारणाएं :
I. कम्प्यूटर सीखना बहुत आसान है ।
II. कम्पयूटर शिक्षा से आसानी से नौकरी मिल जाती है ।
876 05f6db68e5256e8407c2f43af
5f6db68e5256e8407c2f43af- 1atrue
- 2bfalse
- 3cfalse
- 4dfalse
- 5efalse
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 1. "a"
Q: कथनः
दोपहर का भोजन उपलब्ध करने के बाद से प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी के स्कूल आने की उपस्थिति बढ़ रही है ।
पूर्वधारणाएं :
I. दोपहर का भोजन विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए आकर्षित कर रहा है ।
II. वे विद्यार्थी जो अच्छा खाना खाने से वंचित है वे स्कूल में उपस्थित होगें ।
832 05f6db9b9ec13dd748006074f
5f6db9b9ec13dd748006074f- 1atrue
- 2bfalse
- 3cfalse
- 4dfalse
- 5efalse
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice
Answer : 1. "a"
Q: निर्देश: जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
भारत, विश्व व्यापार संगठन का सदस्य, लेकिन निश्चित रूप से इसके समझौतों और सम्मेलनों से बाध्य है। कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के प्रावधान से संबंधित कृषि समझौते के अनुच्छेद 6 को व्यापार विकृत करने वाला माना जाता है। यह विभिन्न सीमाओं के अधीन भी है, एक
उनमें से तथ्य यह है कि 'न्यूनतम समर्थन' से उत्पन्न होने वाली सब्सिडी विकासशील देशों के लिए कृषि उत्पादन के मूल्य के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है। भारत में पीडीएस प्रणाली एमएसपी के प्रावधान का पालन करती है और खाद्यान्न की स्टॉकहोल्डिंग में भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में उत्पादकों को दी जाने वाली सब्सिडी कृषि उत्पादन के मूल्य के 10 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।गद्दाशं में दिया गया सबसे महत्वपूर्ण संदेश क्या है?
1134 061816460d1d2fd61946d3ce1
61816460d1d2fd61946d3ce1- 1भारत को अपने पीडीएस में संशोधन करना चाहिए।false
- 2भारत WTO का सदस्य नहीं होना चाहिए।false
- 3भारत के लिए खाद्य सुरक्षा व्यापार से टकराती है।true
- 4भारत अपने गरीबों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता है।false
- 5उपरोक्त में से कोई नहीं।false
- Show Answer
- Workspace
- SingleChoice