शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर
किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : C
'भयंकर पचासा' पवनें संबंधित हैं-
(A) पछुवा पवनों से
(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
(C) ध्रुवीय पवनों से
(D) व्यापारिक पवनों से
Correct Answer : A
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
( i ) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी गयी है।
( ii ) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
( iii ) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है।
( iv ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है।
कूट-
(A) ( ii ) एवं ( iii )
(B) ( i ) , ( ii ) . ( iii ) एवं ( iv )
(C) ( i ) , ( ii ) एवं ( iii )
(D) ( i ) एवं ( iii )
Correct Answer : C
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए -
सूची -1 ( राष्ट्रीय पार्क ) सूची- II ( स्थान )
( i ) मानरा राष्ट्रीय उद्यान ( a ) कर्नाटक
( ii ) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान ( b ) केरल
( iii ) साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान ( c ) असम
( iv ) वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य ( d ) तमिलनाडु
कूट -
(A) ( i ) -( a ) , ( ii ) -( b ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (d )
(B) ( i ) -( b ) , ( ii ) - ( d ) , ( iii ) - ( a ) , ( iv ) - (c )
(C) ( i ) - (d ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (b )
(D) ( i ) -( c ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( d ) , ( iv ) - (b )
Correct Answer : D
भारत में सर्वाधिक लाख उत्पादक राज्य है-
(A) छत्तीसगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखण्ड
Correct Answer : D
आन्तरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण नदी है ?
(A) मिसीसिपी
(B) कांगो
(C) राइन
(D) ये सभी
Correct Answer : C
सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन है ?
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) मंगल
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसे 'पाँच सागरों का पत्तन' कहा जाता है ?
(A) ब्लाडीवोस्टक
(B) मास्को
(C) मरमस्क
(D) लेनिनग्राड
Correct Answer : B
निम्नलिखित में कौन टोकियो का बन्दरगाह है ?
(A) कोबो
(B) ओसाका
(C) नागोया
(D) याकोहामा
Correct Answer : D
साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) टुण्ड्रा
(B) टैगा
(C) सवाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B