शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर
शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर
Q : पृथ्वी की धुरी है ?
(A) झुकी हुई
(B) वक्रीय
(C) क्षैतिज
(D) उर्ध्वाधर
Correct Answer : A
रिहंद बांध किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Correct Answer : B
निमन्लिखित में कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है?
(A) ताप्ती
(B) व्यास
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Correct Answer : C
At what place is Delhi in the country in greenery?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
Correct Answer : D
दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1836
(B) 1830
(C) 1827
(D) 1825
Correct Answer : A
दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
(A) सतलज
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) व्यास
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मँग्रोव वन पाए जाते हैं ?
( i ) गंगा
( ii ) गोदावरी
( iii ) कृष्णा
(A) केवल ( 1 )
(B) ( i ) तथा( ii )
(C) ( i ) तथा ( iii )
(D) ( i ), ( ii ) तथा ( iii )
Correct Answer : D
वंडूर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है-
(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में
(B) लक्षद्वीप में
(C) तमिलनाडु में
(D) पुडुचेरी में
Correct Answer : A
कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?
(A) भिलाई
(B) बोकारो
(C) राउरकेला
(D) जमशेदपुर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुब्रा घाटी में अवस्थित है?
(A) बाटुरा
(B) हिस्पार
(C) बाल्टोरो
(D) सियाचिन
Correct Answer : D