शीर्ष 100 जीव विज्ञान जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है?
(A) शैवाल
(B) जीवाणु (बैक्टरिया)
(C) विषाणु (वायरस)
(D) कवक
Correct Answer : B
मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं (R.B.C) का औसत जीवन काल होता है—
(A) 60 दिन
(B) 120 दिन
(C) 140 दिन
(D) 40 दिन
Correct Answer : B
“किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?
(A) कूलम्ब का नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(D) ओम का नियम
Correct Answer : D
परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है ?
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं
Correct Answer : B
मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 206
(B) 212
(C) 200
(D) 202
Correct Answer : A
मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?
(A) कोरॉयड
(B) कोंस
(C) कॉर्निया
(D) रौड्स
Correct Answer : B
___________ रक्त के थक्के के लिए जिम्मेदार है।
(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) प्लेटलेट्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : B
किस दवा को एक चिंतारोधी दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) लेटेनोप्रोस्ट
(B) हाइड्रालेजिन
(C) वार्फरिन
(D) डायजेपैम
Correct Answer : D
शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है?
(A) वसा से
(B) कार्बोहाइड्रेट्स से
(C) प्रोटीन से
(D) विटामिन से
Correct Answer : C
यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
(A) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
(C) ताप में वृद्धि
(D) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
Correct Answer : B