शीर्ष 100 जीव विज्ञान जीके प्रश्न
रोग ' एथलीट फुट' किसके कारण होता है
(A) प्रोटोजोआ
(B) वायरस
(C) जीवाणु
(D) कवक
Correct Answer : D
रक्त है एक
(A) संयोजीऊतक
(B) उपकलाऊतक
(C) ऊपर के दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Correct Answer : A
जन्तु कोशिका के किस हिस्से को पावरहाउस कहा जाता है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) संपूर्ण सेल
(C) सेल वाल
(D) नाभिक
Correct Answer : A
सर्वाधिक प्रोटीन किसमें पाया जाता है?
(A) चने
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) गेहूँ
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन—सा मानव शरीर में संचार प्रणाली का हिस्सा नहीं है।
(A) ह्दय
(B) धमनियाँ
(C) रक्त
(D) स्नायु
Correct Answer : D
कृत्रिम पेसमेकर का उपयोग शरीर के निम्नलिखित में से किस प्रभावित भाग को ठीक करने के लिए किया जाता है—
(A) ह्दय
(B) फेफड़े
(C) हड्डियाँ
(D) यकृत
Correct Answer : A
________कोशिकाओे के भीतर छोटे अंग होते हैं जो भोजन से ऊर्जा देने की प्रक्रिया में शामिल होते है।
(A) प्रमस्तिष्क
(B) कोशिका
(C) सूत्रकणिका
(D) नाभिक
Correct Answer : C
मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र होते है—
(A) 18
(B) 46
(C) 13
(D) 23
Correct Answer : D
डायनोसॉरस क्या थे ?
(A) अंडे देने वाले स्तनधारी
(B) सरीसृप जो विलुप्त हो गए
(C) स्तनधारी जो लुप्त हो गए
(D) बड़े शाकाहारी जीव जो दरियाई घोड़ा प्रजातियों को जन्म देते है
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से ठंडे खून वाले जानवरों के बारे में सही कथन क्या है ?
(A) उनके शरीर का तापमान सदैव स्थिर रहता है
(B) वे सभी जानवरों को मारते है ।
(C) उनका रक्त हर समय ठंडा रहता है ।
(D) वातावरण के अनुसार उनके शरीर के तापमान में परिवर्तन होता रहता है ।
Correct Answer : D