क्या भारत में विलासितापूर्ण (लग्जरी) होटलों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ?
तर्कः
I. हाँ, क्योंकि इन जगह से अंतराष्ट्रीय अपराध होते है ।
II . नही, इससे धनी विदेशी पर्यटको के ठहरने के लिए कोई स्थान नही रहेगा ।
निर्देश : - नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणा है जिन्हे क्रमांक I और II दिये गये है कोई पूर्वधारणा यह बात होती है जिसे या तो मान लिया गया हो या वह स्वीकृत हो आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन - सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है
(a) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है ।
(b) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है ।
(c) या तो I या तो II अन्तर्निहित है ।
(d) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है ।
( e ) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित है ।
कथनः अनेक शिकायत के वावजूद मैनें टेलीफोन बिल नौ महीने से प्राप्त नहीं किया है । “ एक दैनिक के संपादक को एक टेलीफोन ग्राहक का पत्र " पूर्वधारणाएं :
1 . प्रत्येक ग्राहक को टेलीफोन कम्पनी से लगातार बिल प्राप्त करने का अधिकार है ।
2. ग्राहक के शिकायत केन्द्र में कमी है इसलिए इसके सही होने की आशा है ।
दिए गए प्रश्न में एक कथन है जिससे दो तर्क और निरूपित है। आपको मजबूत तर्क और कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है।
उतर दीजिए
(A) यदि केवल तर्क I मजबूत है।
(B) यदि केवल तर्क II मजबूत है।
(C) या तो I या II तर्क मजबूत है।
(D) न तो I न ही II तर्क मजबूत है।
(E) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है।
कथन : क्या गर्भ में लिंग परीक्षण को पूर्णत : प्रतिबंधित कर देना चाहिए ?
तर्कः
I . हाँ , इससे महिला शिशु की मृत्युदर कम होगी तथा यह सामाजिक संतुलन में मदद करेगा ।
II . नही , व्यक्ति को अपने अजन्मे बच्चे के बारे में जानने का पूर्ण अधिकार है ।
1445 05e3bab6deb7724471487ebb2निर्देश: दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है ।
कथन :
क्या छात्रों को राजनीति में भाग लेना चाहिए ?
तर्क
I. हाँ, यह उनमें नेतृत्व के गुण को विकसित करने में मदद करेगा ।
II. नही, उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए तथा अपना व्यवसाय सुनिश्चित करना चाहिए ।
1111 05e9011c8d646bd6677cfd81bनिर्देश: दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है ।
उत्तर दीजिए
( a ) यदि केवल I तर्क मजबूत है ।
( b ) यदि केवल II तर्क मजबूत है ।
( c ) या तो I या II तर्क मजबूत है ।
( d ) न तो I न ही II तर्क मजबूत है ।
( e ) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है ।
कथन:
क्या जंगली जानवरों को पकड़ने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा देना चाहिए ?
तर्कः
I. हाँ, क्योंकि जानवर पकड़ने वाले उनमें बहुत सारा धन कमा रहे है ।
II . नही, क्योंकि जानवर पकड़ना तथा शिकार करना प्रभावशाली नही है ।