सिलोलिजम प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न और उत्तर
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कवन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए है, हालांकि उनमें सामान्य जात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है । सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है ।
Q :कथन :
सारा गेहूँ अनाज है ।
कुछ गेहूँ आटा है ।
निष्कर्षः
I. कुछ अनाज, आटा है ।
II. कुछ आटा गेहूँ है ।
(A) दोनों ही निष्कर्ष ( I ) और ( II ) सही हैं ।
(B) न तो निष्कर्ष I सही है न ही निष्कर्ष ॥ सही है ।
(C) केवल निष्कर्ष ( I ) सही है ।
(D) केवल निष्कर्ष ( II ) सही है ।
Correct Answer : A
कथनः
आनन्द एक कलाकार है।
कलाकार सुन्दर है।
निष्कर्षः
( a ) सभी सुन्दर व्यक्ति कलाकार है।
( b ) आनन्द सुन्दर है।
( c ) आनन्द सुन्दर नहीं है।
( d ) सुन्दर व्यक्ति कलाकार नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है ।
(B) केवल निष्कर्ष IV अनुसरण करता है ।
(C) केवल निष्कर्ष और II अनुसरण करता है ।
(D) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं ।
Correct Answer : A
कथनः
कुछ कलम पेसिल हैं ।
सभी पेसिल रबर हैं ।
निष्कर्षः
I. कुछ कलम रबर हैं ।
II. कोई कलम रबर नहीं हैं ।
III. कुछ रबर पेसिल हैं ।
(A) केवल निष्कर्ष (I) तथा निष्कर्ष (III) सहीं हैं ।
(B) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं हैं।
(C) केवल निष्कर्ष (II) सही हैं ।
(D) केवल निष्कर्ष (I) तथा निष्कर्ष (II) सहीं हैं ।
Correct Answer : A
कथनः
सभी कवि, दिन में सपने देखते है ।
सभी पेंटर दिन में सपने देखते है ।
निष्कर्षः
I. सभी पेंटर कवि है।
II. कुछ दिन में सपने देखने वाले पेंटर नहीं है।
(A) केवल I अनुसरण करता है ।
(B) केवल II अनुसरण करता है ।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते है ।
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करते है।
Correct Answer : D
निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथनों के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दोनों कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य/ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q :कथनः
I. कोई पर्स कपड़ा नहीं है
II. सभी पर्स चमड़ा है ।
निष्कर्षः
I. कोई चमड़ा कपड़ा नहीं है ।
II. कुछ चमड़ा कपड़ा है ।
III. कुछ चमड़ा पर्स है ।(A) केवल निष्कर्ष (III) सही है ।
(B) केवल निष्कर्ष (I ) तथा निष्कर्ष (II) सही है ।
(C) केवल निष्कर्ष (I) सही है ।
(D) सभी निष्कर्ष सही है ।
Correct Answer : A